Why was No Felicitation Ceremony for the Champions Trophy Winner Team India: भारतीय क्रिकेट टीम, जिसने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का खिताब अपने नाम किया, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में चुपचाप भारत लौट आई है। टीम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को नौ महीनों में दूसरा ICC खिताब दिलाया। कप्तान रोहित शर्मा सोमवार रात मुंबई पहुंचे।

Champions Trophy Winner Team India: खिलाड़ियों को मिला ब्रेक, आईपीएल की तैयारी शुरू!

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के दौरान भी टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी, जो अपने परिवार के साथ दुबई में थे, सोमवार को भारत लौट आए। हालांकि, कुछ खिलाड़ी आराम के लिए दुबई में कुछ दिनों के लिए रुके हुए हैं। बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "सभी खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ सोमवार को दुबई से लौट गए। कुछ खिलाड़ी दो-तीन दिनों के लिए वहीं रुके हैं।"

आईपीएल (IPL) के दो महीने लंबे सीजन से पहले खिलाड़ियों ने आराम को प्राथमिकता दी है, इसलिए बीसीसीआई ने इस बार टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खिताब जितने के बाद किसी विशेष समारोह का आयोजन नहीं किया। पिछली बार जब टीम ने जुलाई 2024 में बारबाडोस से टी20 वर्ल्ड कप जीतकर वापसी की थी, तब खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी टीम से मुलाकात की थी।

Champions Trophy Winner Team India: गौतम गंभीर और विराट कोहली की वापसी

आपको बताते चलें कि टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) सोमवार रात दिल्ली पहुंचे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), जो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ थे, रविवार रात दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से सीधे टीम होटल से रवाना हो गए थे।

श्रेयस अय्यर लेंगे पंजाब किंग्स की कमान

मध्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), जो पंजाब किंग्स के कप्तान हैं, 16 मार्च को अपनी टीम से जुड़ेंगे। भारत ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर अपनी तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का खिताब जीता। गौरतलब है कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था, लेकिन तय हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले। टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और शानदार प्रदर्शन के दम पर खिताब अपने नाम किया।

READ MORE HERE :

इन 5 खिलाड़ियों के चलते Team India का वनडे क्रिकेट में दबदबा हुआ कायम, देखें लिस्ट में किन धुरंधरों का नाम है शामिल

Hardik Pandya आईपीएल की तैयारियों के लिए मुंबई इंडियंस के कैंप में हुए शामिल, शानदार वापसी को तैयार!

Rohit Sharma - विराट कोहली के भविष्य पर असमंजस, गंभीर-अगरकर को लेनी होगी संवेदनशील फैसलों की जिम्मेदारी

Ravindra Jadeja joins CSK: पुष्पा स्टाइल में ज़्ड्डू ने ली चेन्नई में एंट्री, देखें धमाकेदार वीडियो

विराट-साल्ट करेंगे ओपनिंग, पेस अटैक में भुवनेश्वर और हेजलवुड का कहर; IPL 2025 में ऐसी होगी RCB की प्लेइंग XI

भारत से वापस लौटी पड़ोसी देश की टीम, Asian Legends League में राजनीति की एंट्री? जानें क्यों मचा है बवाल