Why Was The IPL 2025 Schedule Changed: इंडियन प्रीमियर लीग का एक अलग ही उत्साह फैंस के अंदर देखने को मिलता है। यहां तक ​​कि सभी क्रिकेटर भी इस लीग के लिए बेताब रहते हैं। फैंस रविवार का दिन सबसे ज्यादा एन्जॉय करते हैं। क्योंकि इस दिन आईपीएल के दो मैच खेले जाते हैं। लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रविवार के एक मैच को बदलकर मंगलवार कर दिया गया। जिसके बाद 8 अप्रैल यानी मंगलवार को दो मैच खेले जा रहे हैं।

IPL 2025 में किस मैच का शेड्यूल बदला गया?

दरअसल, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के तीसरे रविवार यानी 6 अप्रैल को दो मैच खेले जाने थे। दोपहर में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाना था। इसके बाद शाम का मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना था। लेकिन 6 अप्रैल को सिर्फ शाम का मैच यानी हैदराबाद बनाम गुजरात मैच हुआ और कोलकाता बनाम लखनऊ मैच किसी दूसरे दिन का शेड्यूल हुआ।

कब शेड्यूल हुआ कोलकाता बनाम लखनऊ मैच

जिसके बाद 8 अप्रैल यानी मंगलवार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का डबल मैच खेला जा रहा है। दोपहर का मैच कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला जा रहा है, इसके बाद शाम का मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। जिसके बाद ये चर्चा का विषय बन गया कि डबल मैच रविवार की जगह मंगलवार को क्यों खेला जा रहा है।

क्यों बदला आईपीएल 2025 का शेड्यूल

सूत्रों के अनुसार, कोलकाता पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) से कहा कि 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर शहर में होने वाले कई धार्मिक आयोजनों और जुलूसों के कारण वे स्टेडियम में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएंगे। इसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच स्थगित करने का फैसला किया। जिसके चलते कोलकाता और लखनऊ के बीच मैच अब मंगलवार 8 अप्रैल को दोपहर में खेला जा रहा है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।