Phil Salt Hundred Records Creates History vs West Indies: इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने 54 गेंदों में 09 चौके और 06 छक्कों की मदद से 103 रन की शानदार पारी खेली, जिससे मेहमान टीम को 08 विकेट से जीत मिली। यह साल्ट का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय टी20 शतक था और इसने उन्हें टी20 क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल करने में मदद की। फिल साल्ट (Phil Salt) टी20 मैच में एक टीम के खिलाफ तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने 183 रनों के लक्ष्य को महज 16.5 ओवर में हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
WI vs ENG Phil Salt Hundred Records Creates History vs West Indies
आपको बताते चलें कि इंग्लैंड के विनाशकारी बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) ने इसी शतक के साथ ही नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। दरअसल वह वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ 3 टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। अवगत करवाते चलें कि उन्होंने अपना पहला टी20 शतक (56 गेंदों में 109*) 16 दिसंबर, 2023 को सेंट जॉर्ज में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया और 19 दिसंबर, 2023 को तरौबा में उसी टीम के खिलाफ अपना दूसरा टी20 शतक (57 गेंदों में 119) बनाया।
और अब उन्होंने अपने इस शतक के साथ ही एक ही टीम के खिलाफ तीसरा शतक लगाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं उनके बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, एविन लुईस, यूएई के मुहम्मद वसीम और सर्बिया के लेस्ली डनबर और साल्ट एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 में एक टीम के खिलाफ एक से अधिक शतक लगाए हैं। मैक्सवेल और लुईस ने भारत के खिलाफ 02 शतक लगाए हैं जबकि वसीम ने आयरलैंड के खिलाफ दोहरे शतक लगाए हैं। डनबर के शतक बुल्गारिया के खिलाफ आए।
गौरतलाप है कि इस अनोखी सूची में भारतीय टीम के किसी भी बल्लेबाज का नाम शामिल नहीं है। क्योंकि टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज किसी भी टीम के खिलाफ एक से अधिक शतक लगाने में अब तक सफल नहीं हुआ है। प्राप्त डाटा के अनुसार टीम इंडिया के अब तक कुल 11 बल्लेबाजों ने T20 फॉर्मेट में शतक लगाया है, जिनमें से केलव 4 ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो एक से अधिक शतक लगाने में सफल रहे। टी20 फॉर्मेट में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और इस फॉर्मेट के मौजूदा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस फॉर्मेट में 5-5 शतक लगा रखे हैं।
READ MORE HERE :