WI W vs BAN W: वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल की ओर बढाए कदम, बांग्लादेश की हालत और भी खराब

WI W vs BAN W: वेस्टइंडीज महिला टीम ने बांग्लादेश को अहम मुकाबलें में हराकर 2 अहम अंक अपने नाम किए है। बांग्लादेश की टीम के लिए सेमीफाइनल की राह कठीण हो गई है।

author-image
By Priyanshu Kumar
WI W vs BAN W

WI W vs BAN W

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

वेस्टइंडीज ने ऑफ स्पिनर करिश्मा रमहारक की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 103 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर 104 रन बनाते हुए आसानी से जीत हासिल की। 

WI W vs BAN W: कैसा रहा मुकाबला का हाल

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, जिससे बांग्लादेशी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं मिला। कप्तान हेली मैथ्यूज ने 34 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज स्टेफनी टेलर ने 27 रन बनाए लेकिन उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। डियांड्रा डोटिन ने 19 रन बनाए, जबकि चिनेले हेनरी दो रन बनाकर नाबाद रहीं। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की और अब उनके चार अंक हो गए हैं। 1.708 के नेट रन रेट के साथ वे ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गए हैं, जिससे उनकी सेमीफाइनल की संभावनाएं और मजबूत हो गई हैं। दूसरी ओर, बांग्लादेश की इस हार से उनका नेट रन रेट -0.835 हो गया है, जिससे उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।

इससे पहले बांग्लादेश की बल्लेबाजी, पिछले दो मुकाबलों की तरह, फिर से नाकाम रही। कप्तान निगार सुल्ताना ने 39 रनों की पारी खेली, जबकि दिलारा अख्तर ने 19 रन जोड़े। वेस्टइंडीज के लिए करिश्मा रमहारक ने चार ओवर में मात्र 17 रन देकर चार विकेट चटकाए, जबकि ऐफी फ्लेचर ने 25 रन देकर दो विकेट लिए। कप्तान हेली मैथ्यूज ने भी एक विकेट लिया। मैथ्यूज ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसे वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने करिश्मा की अगुआई में सटीक साबित कर दिखाया। बांग्लादेश की बल्लेबाजी बेहद कमजोर साबित हुई और उन्होंने पूरी पारी में केवल नौ चौके लगाए।

 

READ MORE HERE :

पाकिस्तान में पहला शतक लगाकर Joe Root ने गावस्कर और लारा को भी पछाड़ा, लिस्ट में सचिन सबसे आगे

Joe Root ने रचा इतिहास, कुक को पछाड़कर बतौर इंग्लिश प्लेयर किया ये करनामा! लिस्ट में सचिन का नाम सबसे ऊपर

Rohit Sharma ने जीता तमाम भारतीयों का दिल, बीजी सड़क पड़ कार रोक कर, इस क्यूट लड़की को किया बर्थडे विश

International Masters League All Updates: सचिन तेंदुलकर करेंगे भारत की कप्तानी, कब और कहाँ देखें मैच? जानिए लीग से जुड़ी पूरी डीटैल

#Womens Cricket #BANGLADESH #Women's T20 World Cup #Women Cricket #Womens T20 World Cup 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe