जब Jasprit Bumrah ने लिया Travis Head का विकेट, तब Virat Kohli के ‘wide fire’ रिएक्शन देख फैंस हुआ पागल! वीडियो वायरल

Wide Fire Reaction of Virat Kohli on Jasprit Bumrah Took Wicket of Travis Head: भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच के चौथे दिन ट्रैविस हेड को आउट करने के बाद भयानक दहाड़ लगाई। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Wide Fire Reaction of Virat Kohli on Jasprit Bumrah Took Wicket of Travis Head

Wide Fire Reaction of Virat Kohli on Jasprit Bumrah Took Wicket of Travis Head

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Wide Fire Reaction of Virat Kohli on Jasprit Bumrah Took Wicket of Travis Head: भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच के चौथे दिन ट्रैविस हेड को आउट करने के बाद भयानक दहाड़ लगाई। हेड ने सोमवार (25 नवंबर 2024) को ऑप्टस स्टेडियम में अंतिम पारी में आक्रामक बल्लेबाजी करके भारत को निराश किया। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मैच के 39वें ओवर में ऑफ स्टंप के बाहर एक इंच-परफेक्ट डिलीवरी से हेड का विकेट लिया। दरअसल ट्रैविस हेड (Travis Head) ने टेस्ट मैच की ऑस्ट्रेलिया की अंतिम पारी में अपनी आक्रामक पारी से भारत को निराश किया। लेकिन उनके विकेट के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के रिएक्शन बहुत वायरल हो रहे हैं।

Wide Fire Reaction of Virat Kohli on Jasprit Bumrah Took Wicket of Travis Head

आपको बताते चलें कि मैच में ट्रैविस हेड (Travis Head) द्वारा गेंद को ऋषभ पंत के पास ले जाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) दौड़कर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास आए और दोनों ने आक्रामक तरीके से जश्न मनाया। हेड वह विकेट था जिसकी भारत को सख्त जरूरत थी, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली है। हेड भारत के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन बुमराह की गेंद को संभाल नहीं पाए, जिन्होंने विकेट के चारों ओर से एक बेहतरीन गेंद फेंकी, जो उनके बाहरी किनारे को छूकर निकल गई।

गौरलतब है कि ट्रेविस हेड सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए अकेले योद्धा थे, जब टीम के शीर्ष क्रम को भारत के तेज गेंदबाजों - जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने ढेर कर दिया। हेड ने पहले स्टीव स्मिथ के साथ 50 रन की साझेदारी की और फिर लंच के बाद मिशेल मार्श के साथ आक्रामक बल्लेबाजी की। दरअसल भारत ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक दृष्टिकोण से निराश था और उसने हेड को परेशान करने के लिए अक्सर अपनी गेंदबाजी बदली। यह कदम आखिरकार तब कारगर साबित हुआ जब बुमराह ने अपनी लेंथ में बदलाव किया। बुमराह ने ट्रेविस को शॉर्ट बॉल से हेड की तरफ गेंद थमाई और फिर ऑफ स्टंप पर लेंथ डिलीवरी से उनका किनारा ले लिया।

 

 

READ MORE HERE :

IND vs AUS 1st Test Match Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, देखें पूरी हाईलाइट्स

Jasprit Bumrah ने पर्थ में मिली जीत के बाद Virat Kohli को लेकर कहा ‘मैंने उसे फॉर्म में कभी...’

पर्थ टेस्ट से बाहर होने वाले ROHIT SHARMA की लाइव मैच में हुई अचानक एंट्री, वीडियो देख झूम उठे फैंस

Mohammed Siraj ने ऑस्ट्रेलिया के Steven Smith को दिन में दिखाए तारे, वीडियो देख RCB को जरूर होगा पछतावा!

Latest Stories