Will Abhishek Sharma Change Team India Opener Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 12 अप्रैल का दिन बेहद खास रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल 2025 का 27वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला गया। जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेला गया। इस मैच में चौकों और छक्कों की खूब बरसात हुई। क्योंकि यह एक टाइट और हाई स्कोरिंग मैच था। जिसमें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की विस्फोटक शतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई और हैदराबाद को 8 विकेट से जीत दिलाई।

अभिषेक शर्मा की विस्फोटक शतकीय पारी

पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर तक 171 रनों की साझेदारी की। इसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बटोरीं। उन्होंने 55 गेंदों पर 256.36 के स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए। जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे।

इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भारतीय टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर सकते हैं और इन तीनों बल्लेबाजों के लिए दरवाजे बंद कर सकते हैं।

टीम इंडिया में इन 3 ओपनर्स पर Abhishek Sharma बने काल

  • ऋतुराज गायकवाड़: ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच और 6 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें से उन्होंने 4 वनडे मैचों में बतौर ओपनर बल्लेबाजी की है। उन्होंने आखिरी बार 19 दिसंबर 2023 को वनडे मैच खेला था। इस मैच में गायकवाड़ ने बतौर ओपनर सिर्फ 4 रन बनाए थे। ऋतुराज गायकवाड़ की टी20 इंटरनेशनल मैचों में कोई फिक्स बैटिंग पोजीशन नहीं है। लेकिन उन्होंने आखिरी बार 28 नवंबर 2023 को बतौर ओपनर बल्लेबाजी की थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 123 रन बनाए थे।
  • यशसवी जायसवाल: यशस्वी जायसवाल ने 19 टेस्ट, 1 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जायसवाल ने आखिरी बार 30 जुलाई 2024 को टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। जिसमें वह बतौर ओपनर सिर्फ 10 रन बना सके थे। यशस्वी जायसवाल अब तक अपने एकमात्र वनडे मैच में भी बतौर ओपनर असफल साबित हुए हैं। अपने पहले वनडे मैच में जायसवाल 15 रन बनाकर आउट हो गए थे।
  • पृथ्वी शॉ: दरअसल, पृथ्वी शॉ कुछ विवादों और अनफिट होने की वजह से टीम इंडिया में अपनी जगह खो चुके हैं। लेकिन वो अपनी वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पृथ्वी शॉ ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। अपने एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच में वो बतौर ओपनर जीरो रन बनाकर आउट हो गए थे। पृथ्वी शॉ ने अपने 6 वनडे मैचों में ओपनिंग की है, लेकिन वो किसी भी मैच में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।

अभिषेक शर्मा के इंटरनेशनल आंकड़े

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अब तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33.43 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।

Read More Here:

MS Dhoni बने कप्तान तो मचा Mumbai Indians फैंस में हड़कंप, रोहित शर्मा को फिर से कमान देने की तेज हुई मांग

EXCLUSIVE: शतक से पहले प्रियांश को पोंटिंग-श्रेयस ने क्या कहा था? युवा क्रिकेटर ने खोला PBKS के ड्रेसिंग रूम का राज

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।