Will Harry Brook Become Captain After Jos Buttler: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। जिसके बाद इंग्लैंड को कई आलोचकों की आलोचना झेलनी पड़ी। अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सामने एक नया संकट आ गया है। यह संकट नए कप्तान को लेकर है। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम के खराब प्रदर्शन के बाद Jos Buttler ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके चलते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को नए कप्तान की तलाश करनी पड़ रही है।

कौन बनेगा इंग्लैंड का व्हाइट बॉल का नया कप्तान?

मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इंग्लैंड के सफेद गेंद क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है। वह वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। इसके अलावा, उनके प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए इस साल इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने उन्हें व्हाइट-बॉल टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया था।

स्काई क्रिकेट स्पोर्ट्स पर नासिर हुसैन और शॉन पोलॉक ने जोस बटलर के इस्तीफे और इंग्लैंड के नए व्हाइट बॉल कप्तान के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा, "हैरी ब्रूक इस जिम्मेदारी के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं।"

पहले भी इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं ब्रूक

हैरी ब्रूक को पहले से ही कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड की अगुआई की थी, जो 2024 में खेली गई थी। हालांकि, टीम 3-2 से हार गई थी। इसके अलावा हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड लीग में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम की कप्तानी भी की है, जो उनकी नेतृत्व क्षमता पर भरोसा दिखाता है।

Jos Buttler की कप्तानी का रिकॉर्ड

Jos Buttler ने अब तक 45 वनडे मैचों में से 25 हारे हैं और 18 जीते हैं। बटलर का वनडे जीत प्रतिशत 40 है। जोस बटलर ने अब तक 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 22 हारे हैं और 26 मैच जीते हैं। बटलर का टी20 इंटरनेशनल जीत प्रतिशत 50.98 है।

Read More Here:

Fact Check: इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान ने लाहौर में लहराया 'भारतीय तिरंगा'? जानें इस वायरल तस्वीर का सच

ENG vs AFG: Ibrahim Zadran और Mohammad Nabi के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज हुए घायल, निभाई 111 रनों की साझेदारी

ENG vs AFG: Ibrahim Zadran ने अकेले ही तोड़ी इंग्लैंड की कमर... बने Champions Trophy के हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोरर

Champions Trophy 2025 के दौरान Jasprit Bumrah पर ICC Awards की बौछार, बने इन 4 अवॉर्ड्स के हकदार