Will Ishan Kishan Out Of BCCI Central Contract 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की नई लिस्ट जारी करने जा रहा है। इस फेहरिस्त में वे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बार श्रेयस अय्यर की वापसी लगभग तय है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में पहला शतक लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को अभी भी इंतजार करना पड़ सकता है।

ईशान किशन को नहीं मिलेगा केंद्रीय अनुबंध?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 में पहला शतक लगाने के बावजूद ईशान किशन (Ishan Kishan) से बीसीसीआई खुश नहीं है। पिछले साल बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था क्योंकि दोनों ने घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था। हालांकि, अय्यर ने दमदार प्रदर्शन कर अपनी जगह फिर से हासिल कर ली, लेकिन ईशान अभी भी चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "ईशान ने अपनी कुछ गलतियों को सुधारा है, लेकिन अब भी वह अपनी जगह वापस पाने के लिए पर्याप्त प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनकी टीम इंडिया में वापसी इतनी आसान नहीं होगी।"

ईशान किशन का IPL 2025 शतक

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का दूसरा मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों पर 225.53 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 106 रन बनाए। इस मैच में ईशान प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

ईशान किशन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

इशान किशन (Ishan Kishan) ने अब तक भारतीय टीम के लिए 61 मैच खेले हैं। इन 61 मैचों में उन्होंने 1807 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इशान किशन ने 2 टेस्ट मैचों में 78 के औसत से 78 रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने 27 वनडे मैचों में 42.40 के औसत से 933 रन और 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25.67 के औसत से 796 रन बनाए हैं।

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।