रोहित या विराट नहीं! Will O'Rourke ने बताया कि किस भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करना सबसे कठिन

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ रन नहीं बना सके थे। ऐसे में अब Will O'Rourke ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Will O'Rourke

Will O'Rourke

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Will O'Rourke: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज हाल ही में समाप्त हुई है। इस श्रृंखला ने हर किसी को चौंका दिया क्योंकि भारत अपने घर में लगातार 3 टेस्ट मैच हार गया। साल 2012 के बाद से यह पहला मौका था, जब भारत अपने घर पर किसी टेस्ट सीरीज में हारा हो। इस श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज विलियम ओरूक बेहतरीन गेंदबाजी की थी। अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर किस भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ उनके लिए गेंदबाजी करना सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण है।

बता दें कि टीम इंडिया को कीवी टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद अब भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो गया है। इस श्रृंखला में टीम इंडिया के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और यही कारण रहा कि भारत को अब हार का सामना करना पड़ा है।

विलियम ओरूक ने इस खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान 

दरअसल, भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। यही भारत के हार का सबसे बड़ा कारण बना। अब विलियम ने उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है, जिसके खिलाफ उन्हें गेंदबाजी करने में सबसे अधिक कठिनाई हुई। हैरानी की बात ये है कि इस युवा गेंदबाज ने रोहित और विराट जैसे दिग्गज का नाम नहीं लिया है।

ओरूक ने खुलासा किया कि "ऋषभ पंत एक आक्रामक बल्लेबाज हैं। वो आपको मुकाबले में पीछे करने की कोशिश करते हैं और आप पर दबाव बनाते हैं। उनके खिलाफ गेंदबाजी करना सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रहा है।" बता दें कि इस सीरीज में पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वो भारत के लिए श्रृंखला में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। आखिरी मैच में जब तक पंत क्रीज पर थे, भारत मैच में बना हुआ था लेकिन उनके आउट होते ही टीम इंडिया 147 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी और उन्हें हर का सामना करना पड़ा।

बेंगलुरु में ओरूक ने हासिल किए थे 7 विकेट 

बेंगलुरु में खेले गए पहले मैच में भारत पहली पारी में 46 रनों पर ऑल आउट हो गया था। इस पारी में कीवी टीम के लिए ओरूक ने 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद दूसरी इनिंग में भी इस खिलाड़ी ने 3 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

 

READ MORE HERE :

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, उनसे जुड़ी जानें कुछ खास बातें

Virat Kohli Birthday: किंग कोहली को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, जानिए किसने क्या-क्या कहा?

Virat Kohli Top 5 Innings: विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर देखिए उनके करियर की टॉप 5 बेस्ट पारियां

Virat Kohli के जन्मदिन के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा की कुछ खास बातें, जानें हिटमैन ने क्या कहा?

Latest Stories