Mumbai Indians के लिए आईपीएल 2024 का सीजन काफी निराशाजनक रहा है l मुंबई ने इस साल 12 में से 4 मुकाबले ही अपने नाम किए है और पॉइंट्स टेबल में भी 9वे स्थान पर है l मुंबई की इस हालत का कारण उनके टीम में होने वाले विवाद है l
IPL 2024 के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी ले ली गयी थी और हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बना दिया गया था l आईपीएल के समय पांड्या की काफी आलोचना भी की गयी थी और इन सब चीज़ो के चलते मुंबई इंडियंस पहली फ्रैंचाइज़ी बनी जो इस साल प्लेऑफ की रेस से बहार हो चुकी है l पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है l उनके मुताबिक रोहित शर्मा अगले साल आईपीएल 2025 में मुंबई का हिस्सा नहीं होंगे l
मुंबई एक ऐसी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी है जिनके पास एक से बड़के एक खिलाड़ी है l मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह ,रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या है और इसके बावजूद भी मुंबई इस साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी l
अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंटरव्यू देते हुए कहा," मुझे लगता है कि रोहित शर्मा अगले सीज़न में मुंबई इंडियंस के साथ नहीं होंगे।" अकरम यह भी चाहते है की रोहित अगले साल कोलकाता के साथ खेले l
" मैं उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में देखना चाहूंगा, कल्पना कीजिए कि वह वहां पारी की शुरुआत करेंगे। गौतम गंभीर को मेंटर, श्रेयस अय्यर को कप्तान, इसलिए उनके पास बहुत अच्छी बैटिंग लाइन-अप होगी। रोहित शर्मा ईडन गार्डन्स में शानदार बल्लेबाजी करते हैं, वह किसी भी विकेट पर शानदार बल्लेबाजी करते हैं, वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, मैं उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स में देखना चाहूंगा l"
मुंबई के यह सारे विवादों को चलता देख मुंबई की मैनेजमेंट अगले साल मेगा ऑक्शन में कड़े कदम उठाते हुए दिखाई दे सकती है और शायद हार्दिक पांड्या अगले साल इस फ्रैंचाइज़ी के कप्तान भी देखने को ना मिले l
Read more here :
Kagiso Rabada के पॉडकास्ट में हुई Virat Kohli की SURPRISE एंट्री!
ABHISK SHARMA के लिए क्या बोले YUVRAJ SINGH?
VIRAT के नज़दीक पहुँचे HEADHE; PURPLE CAP में कोई बदलाव नहीं
IPL 2024 से बाहर होते ही MI के SENIOR PLAYERS का HARDIK पर इल्जाम