Team India: 22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेगी। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 व तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) का इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में एकदिवसीय सीरीज में रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है। दरअसल भारतीय टीम पिछले 44 सालों में अपनी घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के हाथों एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की जोड़ी इस रिकॉर्ड को बचा पाने में सफल रहती है या नहीं।

क्या Team India बचा पाएगी इंग्लैंड के खिलाफ अटूट रिकॉर्ड?

जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बने हैं, तब से भारतीय क्रिकेट टीम के कई पुराने रिकॉर्ड टूटने शुरु हो गए। दरअसल उनके पहले ही दौरे पर श्रीलंका ने अपने घर में भारत को 27 साल बाद वनडे सीरीज में 2-0 से पराजित कर दिया। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों अपने ही घर में साल 2012 के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। कीवियों ने मेन इन ब्लू को तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से धूल चटा दी थी।

इंडियन क्रिकेट टीम की हार का सिलसिला यहीं नहीं रुका। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इस टीम को एक दशक के दबदबे के बाद कंगारुओं के हाथों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से हाथ धोना पड़ा। ऐसे में भारत इंग्लैंड के खिलाफ 44 साल के घरेलू रिकॉर्ड को बचाए रखने में कामयाब रहता है या नहीं, फिलहाल इसपर बहुत बड़ा सवालिया निशान लगा हुआ है। दोनों ही टीमों 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। वहीं 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का आगाज होने वाला है।

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका सीरीज के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, Steve Smith कप्तान, पैट कमिंस समेत ये खिलाड़ी बाहर

Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!

NZ vs SL: दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 112 रनो से हराकार न्यूज़ीलैंड ने जीती 3 मैचों की वनडे सीरीज!

ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी