क्या VIRAT KOHLI बनायेगे नया RECORD ?

RCB के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली ने कल हैदराबाद के खिलाफ अपना IPL 2024 का चौथा अर्ध शतक लगाया l इसी के साथ विराट कोहली ने बतौर ओपनर अपने आप को 'मोस्ट रन बाए ओपनर' की लिस्ट में भी शामिल कर लिया है l 

New Update
WhatsApp Image 2024-04-26 at 15.22.20 (1).jpeg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RCB के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली ने कल हैदराबाद के खिलाफ अपना IPL 2024 का चौथा अर्ध शतक लगाया l इसी के साथ विराट कोहली ने बतौर ओपनर अपने आप को 'मोस्ट रन बाए ओपनर' की लिस्ट में भी शामिल कर लिया है l 

कोहली जिन्होंने कल 43 गेंदों में 51 रन बनाये जहा उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी जड़ा था l इसी के साथ कोहली ने 4000 रन भी पार कर लिए जिसके बाद वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए l विराट से पहले ये रिकॉर्ड शिखर धवन (Shikhar Dhawan ), क्रिस गेल ( Chris Gayle ), डेविड वार्नर (David Warner) के पास है l

शिखर धवन इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते है जहा उन्होंने बतौर ओपनर 6362 रन बनाये है l इसके बाद क्रिस गेल का नाम आता है जहा उन्होंने 5909 रन बनाये है l इसी लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वार्नर का नाम है जहा उन्होंने 4480 रन बनाये है l इस लिस्ट में अब विराट कोहली का भी नाम शामिल हो चूका है और उन्होंने अबतक 4041 रन बनाये है l

इस लिस्ट में विराट पहले दाहिने हाथ के बल्लेबाज है उनसे पहले के सारे खिलाडी बाएं हाथ के बल्लेबाज है l

अगर मैच की बात करे तो कल आरसीबी ने पहले टॉस जीतके पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया l आरसीबी ने कल 206 रन बनाये जहा विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्ध शतक भी जड़ा l हैदराबाद की तरफ से जयदेव उनादकट ने आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट भी ली l

हैदराबाद के होम ग्राउंड पर हैदराबाद का प्रदर्सन अच्छा नहीं रहा l हैदराबाद मैच में अच्छी शुरुवात लेने में भी असफल रही जहा पॉवरप्ले में उनके उम्दा   खिलाड़ी जैसे ट्राविस हेड,अभिषेक शर्मा , एडेन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन का विकेट चला गया l बाकि के खिलाड़ियों ने हैदराबाद को मैच में रखने की पूरी कोशिश की पर हैदराबाद 171 रन ही बना पाई और आरसीबी ने 35 रन से जीत दर्ज की l

हलाकि हैदराबाद का कल का परफॉरमेंस काफी निराशाजनक था पर आरसीबी की कल की जीत के बाद भी पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ l आरसीबी पॉइंट्स टेबल में अभी भी दसवे नंबर पर है वही हैदराबाद तीसरे नंबर पर है l 

 

Read more here: 

2 खिलाड़ियों के लिए BCCI से भिड़े दिग्गज, WC स्क्वाड में नाम पक्का ?

इस दिग्गज खिलाडी ने उठाया VIRAT KOHLI की PERFORMANCE पर सवाल

11 साल बाद RISHABH PANT ने तोडा VIRAT KOHLI का ये RECORD !

INDIA को T20 WORLD CUP में हारने की PAKISTAN ऐसे कर रहा है तैयारी

Latest Stories