Will Young Century: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले खेलने आई कीवी टीम ने 3 विकेट काफी जल्दी गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद ओपनर बैटर विल यंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से उनकी पारी के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
Will Young Century: अपना चौथा वनडे शतक ठोका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला शतक पहले ही मुकाबले में आ चुका है। न्यूजीलैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए विल यंग ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए महज 107 गेंदों पर अपना सैंकड़ा पूरा किया। बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज के करियर का ये चौथा ओडीआई शतक है। इस मैच से पूर्व 32 वर्षीय खिलाड़ी की टीम में जगह नहीं बन रही थी।
उनके स्थान पर रचिन रविंद्र यह मुकाबला खेलने वाले थे। हालांकि इस युवा खिलाड़ी के पूरी तरह से फिट न होने के चलते कीवी टीम मैनेजमेंट ने विल यंग को अंतिम-11 में शामिल किया। यंग ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और खुद को साबित किया। उन्होंने ने केवल अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकला, बल्कि मैदान के चारों तरफ शॉट खेलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों को दबाव में भी डाला।
आउट होने से पहले विल यंग ने 113 गेंदों पर 107 रन बना लिए थे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके व एक छक्का लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 95 का रहा है। तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंद पर वह हवाई शॉट खेलने के प्रयास में मिड विकेट पर फहीम अशरफ को कैच थमा बैठे।
Read More Here: