केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट के रूप में आए Will Young, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों से भी बेहतर किया प्रदर्शन

Will Young: भारत के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में विल यंग ने अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस किया है। इस सीरीज में उन्हें केन विलियमसन की जगह मौक़ा मिला था।

author-image
By Priyanshu Kumar
Will Young

Will Young

New Update

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने पहले दोनों ही मुकाबलें जीत कर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड के लिए ये टेस्ट सीरीज एतेहासिक जीत है क्योंकि उन्होंने पहली बार भारत को भारत में टेस्ट सीरीज हराई है। इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे। 

उनकी जगह इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने विल यंग को मौक़ा मिला था और इस सीरीज से पहला उनका औसत मात्र 26 का था लेकिन भारत के इन मुश्किल पिचों पर और भारतीय गेंदबाजों के सामने उन्होंने जैसी बल्लेबाज़ी की है वें काबलिय तारीफ है। इस टेस्ट श्रृंखला में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को इम्प्रेस किया है। 

Will Young ने भारत के खिलाफ किया कमाल:

भारत के खिलाफ इस टेस्ट श्रृंखला में न्यूजीलैंड के विल यंग ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस टेस्ट सीरीज में उनका द्वारा लगातार रन बनाए गए है जहाँ उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में भी बेहतर बल्लेबाज़ी की है। तीसरे टेस्ट मुकाबलें में भी उन्होंने दोनों ही पारियों में अर्धशतक जड़ा है। पहली पारी में उन्होंने 71 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में जब कोई भी बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं डे पा रहा था तो भी उन्होंने 51 रनों के अहम पारी खेली है। 

इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने 3 मुकाबलों में 48 की औसत से 244 रन बनाए है। भारत के खिलाफ इस एतेहासिक टेस्ट जीत में उनकी काफी अहम भूमिका रहीं है क्योंकि पहले दोनों ही मुकाबलों में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की थी। 

इस सीरीज में उन्होंने खास कर न्यूजीलैंड को उनके प्रमुख बल्लेबाज़ केन विलियमसन की कमी नहीं महसूस होने दी है। उनकी उम्र अभी 32 वर्ष है और सभी क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है की न्यूजीलैंड टीम के द्वारा उन्हें और भी मौके दिए जाएगे।

 

READ MORE HERE :

IPL 2025 RETENTION LIST ALL TEAMS: जानिए अगले सीजन के लिए सभी टीमों ने किन-किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

MI IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

CSK IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए एमएस धोनी के अलावा चेन्नई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

DC IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए अक्षर-कुलदीप के अलावा दिल्ली ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

 

#IND vs NZ #IND vs NZ Test Series #IND vs NZ 3rd Test #IND vs NZ 3rd Test Match
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe