IND vs ENG 2nd ODI: रविवार यानी आज टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ बाराबती स्टेड‍ियम में मौजूदा वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मैच है। नागपुर में टीम इंडिया ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन दिखते हुए दमदार जीत हासिल करी। बाराबती स्टेड‍ियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। टीम ने यहाँ पर 17 वनडे खेले हैं जिसमे उनके हिस्से में 13 मैच की जीत आई है। वहीँ 4 मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी। आइये जानते हैं टीम इंडिया के बाराबती स्टेड‍ियम में पुराने रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के बारे में।

भारतीय टीम का रिकॉर्ड

हालांकि बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के आंकड़े भी कुछ कम नहीं हैं। भारत के खिलाड़ इंग्लैंड ने 5 में से 3 मैच जीते हैं। भारत सिर्फ 2 मैच में ही जीत पाया है। लेकिन ख़ास बात यह है की प‍िछले 7 वनडे भारतीय टीम बाराबती स्टेडियम में जीती है और अगर आज भी भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो 8 मैच की जीत का रिकॉर्ड कायम हो जायेगा। भारतीय टीम 24 जनवरी 2007 के बाद से, यानी 18 साल से यहां लगातार सभी मैच जीती है।

भारतीय टीम का इतिहास

आपको बता दे की भारतीय टीम इस मैदान पर आखिरी बार 6 नवंबर 2003 को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 4 विकेट से हारी थी। इसी के साथ एक दिलचस्प बात यह भी है की कटक के स्टेडियम में पहला मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था। फिलहाल मौजूदा टीम में विराट कोहली का रिकॉर्ड यहाँ ख़राब है। किंग कोहली ने 4 वनडे मैचों में 29.50 के एवरेज से 118 रन बनाए हैं। यहां उनका सर्वाध‍िक स्कोर 85 है। दूसरी और रोहित शर्मा ने 3 वनडे में 143 रन 71.50 केएवरेज से बनाए हैं। साथ ही रोहित के यहाँ 2 अर्धशतक हैं।

पिच रिपोर्ट

कटक की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है। इसके अलावा कटक की पिच में उछाल भी कम है, इसलिए इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करना शायद थोड़ा मुश्किल हो। रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी जो घातक गेंदबाजी करते हैं, वे इस सतह का फायदा उठा सकते हैं।

कहाँ देख सकते है मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगी।