IND vs WI: पहले टी20 को 4 रन से जीत, विंडीज़ ने सीरीज में 1-0 से बढ़त ली

त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 149  रनों का स्कोर खड़ा किया। 

author-image
By puneet sharma
image credit icc

image credit icc

New Update

टी20 सीरीज के पहले मैच को वेस्टइंडीज ने रोमांचक संघर्ष के बाद अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए इस मैच में टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज के हाथों 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 149  रनों का स्कोर खड़ा किया। 

जवाब ,में टीम इंडिया 4 रन से लक्ष्य चूक गई। इस तरह विंडीज़ ने सीरीज में 1-0 की लीड ले ली। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। इस मैच के जरिए भारत के लिए तिलक वर्मा (Tilak Verma) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अपना टी20 डेब्यू किया। मुकेश कुमार ने इस दौरे पर टेस्ट और ओडीआई में भी डेब्यू किया था।  

ये भी पढ़ें: Ireland Tour: Team India की हुई घोषणा, वापसी कर रहे Jasprit Bumrah को मिली कमान

वेस्टइंडीज का चुनौतीपूर्ण स्कोर 

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 149 रनों का स्कोर बनाया और पिच को देखते हुए टीम इंडिया के सामने 150 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान रोवमैन पावेल ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अच्छी फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन ने भी 34 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। 

ये भी पढ़ें: ODI WC 2023 को लेकर पाकिस्तान ने फिर दिखाए तेवर, ICC से अब ये मांग रखी

इससे पहले ब्रेंडन किंग ने टीम को तेज शुरुआत दी, उन्होंने 19 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। लेकिन युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखा दिया। भारत की ओर से चहल और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप और कप्तान पांडया को 1-1 विकेट मिला।   

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन

टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी 

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके दोनों ओपनर्स ओडीआई की फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके और जल्दी-जल्दी आउट हो गए। इसके बाद इस मैच में अपना पदार्पण कर रहे तिलक वर्मा ने सूर्या के साथ साझेदारी बनाई। ये जोड़ी खतरनाक बनती दिख रही थी कि तभी दोनों आउट हो गए। 

ये भी पढ़ें: The Ashes: आखिरी टेस्ट England ने जीता, कंगारुओं को हरा सीरीज बराबर की

सूर्या ने जहां 21 रनों का योगदान दिया, तो वहीं तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी मात्र 22 गेंदों में खेली। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए। इसके बाद नियमित अंतराल पर टीम इंडिया के विकेट गिरते रहे। टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और टार्गेट से 4 रन पीछे रह गई। अर्शदीप ने अंत में कुछ प्रयास जरूर किए, लेकिन वो नाकाफी रहे। विंडीज़ के लिए होल्डर, शेफर्ड और मैकॉय ने 2-2 विकेट लिए।    

#west indies #team india #mukesh kumar #IND VS WI #Tilak Verma
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe