Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की और इसी के साथ उन्होंने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई है।
पहले मैच में विराट ने शतकीय पारी खेली और अब एक बार फिर से फैंस को उम्मीद होगी कि वे एडिलेड में भी कुछ ऐसा ही कारनामा करें। अगर कोहली एडिलेड में शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वे इतिहास रच देंगे। कोहली एक ऐसा कारनामा कर सकते हैं, जो दुनिया का अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है।
Virat Kohli कर सकते हैं बड़ा कारनामा
दरसअल, कोहली ने पर्थ में शतकीय पारी खेली थी और इसके बाद से उनके ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कुल 10 शतक हो गए हैं। इसी के साथ कोहली ने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया और वे ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। अब वे एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
बता दें कि किसी एक देश में विदेशी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन के नाम पर दर्ज है। ब्रैडमैन ने इंग्लैंड में जाकर 11 शतक लगाए थे और अब कोहली भी इस रिकॉर्ड के करीब पहुँच सकते हैं।
विराट अब ऑस्ट्रेलिया में यही कारनामा कर सकते हैं। अगर कोहली कंगारुओं के खिलाफ शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वे अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक लगाते ही ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। इसके अलावा कोहली ऑस्ट्रेलिया में 11 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले विजिटिंग बल्लेबाज बन जाएंगे।
READ MORE HERE :
Rohit Sharma की पत्नी Ritika Sajdeh ने किया अपने नवजात बच्चे के नाम का खुलासा
Jay Shah ने आज से संभाला ICC Chairman का पद, जानिए क्या है इसके मायने?
Jay Shah बने आईसीसी के नए चेयरमैन, जानिए उनके सफर की कहानी, देखें बियोग्राफी