Champions Trophy Indian Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी, गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। लेकिन इस मुकाबले से पहले अगर हम आप से कहें कि टीम इंडिया इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लेगी? तो शायद आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन हम आपको ऐसे आंकड़े या इत्तेफाक के बारे में बताएंगे, जिसे देखकर आप भी कहीं ना कहीं यकीन कर लेंगे कि टीम इंडिया का जीत खिताब जीत लेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत का इत्तेफाक
बता दें कि इससे पहले मेन इन ब्लू ने 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इस खिताब को जीतने से पहले टीम इंडिया के साथ जो इत्तेफाक हुए थे, लगभग वैसे ही इत्तेफाक भारत के साथ 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुए। तो आइए जानते हैं कि आखिर यह इत्तेफाक क्या हैं।
दरअसल टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से पहले 2011 का वर्ल्ड कप (वनडे वर्ल्ड कप) जीता था। फिर इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर खेली गई टेस्ट सीरीज में शिकस्त झेली थी। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से हार का सामना किया था। इसके अलावा टीम ने 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी गंवाई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इस तरह टीम इंडिया ने 2011 से 2013 के बीच वर्ल्ड कप जीता, घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाई और ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार झेली।
ऊपर बताए गए तमाम इत्तेफाक की तरह टीम इंडिया के साथ 2024 से 2025 तक भी कई घटनाए हुईं, जिसे देख यही कहा जा सकता है कि टीम इंडिया इस बार यानी 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत लेगी। टीम इंडिया ने 2024 में वर्ल्ड कप जीता (टी20 वर्ल्ड कप)। इसके बाद टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज गंवाई (न्यूजीलैंड के खिलाफ)। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह टीम इंडिया ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 2013 चैंपिंयस से पहले की तरह वर्ल्ड कप जीता, घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाई और फिर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना किया।
Read more:
Champions Trophy 2025 से पहले Shubman Gill ने बाबर आज़म को हटाकर बने नंबर 1 वनडे बल्लेबाज़
Champions Trophy 2025 के दौरान कराची में नज़र आया भारतीय झंडा, सामने आई तस्वीर!
आज से शुरू होगा Champions Trophy 2025 के लिए घमासान, देखें टूर्नामेंट की सबसे फेवरेट टीमों की लिस्ट