Women Asia Cup के इतिहास में नेपाल ने दर्ज की पहली जीत युएई को 6 विकेट से हराया

Women Asia Cup: नेपाल की महिला टीम ने इतिहास रचते हुए महिला एशिया कप के इतिहास की अपनी पहली जीत अर्जित की है और ये जीत उनकेलिए काफी बड़ी है। 6 विकेट से जीता मुकाबला। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
Nepal Women
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

पुरुष क्रिकेट के बीच महिला क्रिकेट को आगे बढाने के लिए अभी महिला एशिया कप खेला जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि महिला एशिया कप 2024 का अज पहला दिन है। इस टूर्नामेंट से सभी कि काफी उम्मीद है।

इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन हमे एक कमाल का निर्णय देखने को मिला है जहाँ पहले ही मुकाबले में इतिहास रच दिया है। नेपाल की महिला टीम ने इतिहास रचते हुए महिला एशिया कप के इतिहास की अपनी पहली जीत अर्जित की है और ये जीत उनकेलिए काफी बड़ी है।

Women Asia Cup में नेपाल की 6 विकेट से जीत :

नेपाल महिला क्रिकेट टीम और युएइ की महिला टीम के बीच पहला मुकाबला खेला गया था जिस मुकाबले में 6 विकेट से जीत कर इतिहास रच दिया है। इस मैच में नेपाल ने एक काफी बड़ी जीत अर्जित की है जहाँ उनकी टीम में जश्न का माहौल था। सभी खिलाड़ियों इस जीत को जमकर मनाया है।

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो नेपाल महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था। युएइ की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 118 रन बना पाई थी। युएई की तरफ से मात्र एक बल्लेबाज़ ने 30 रन से उपर बनाए थे वही नेपाल की तरफ से इंदु वर्मा ने 3 विकेट चटकाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल के लिए शरूआत काफी अच्छे रही और उन्होंने लगातार साझेदारी बनाई और लगातार अंतराल पर विकेट नही गवाए। इसी कारण वो आसानी से इस लक्ष्य के पास पहुँच गए जहाँ 16.1 ओवर में ही उन्होंने एक स्कोर हासिल कर लिया था। उनके तरफ से इस मुकाबले में समझाना खड़का ने सर्वाधिक 72 रनों की पारी खेली थी।

Women Asia Cup 2024 में हिस्सा ले रही 8 टीमें:

इस बार का महिला एशिया कप काफी बड़ा है जहाँ इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही है। सभी 8 टीमो को 2 ग्रुप में बाटा गया है जहाँ पहले ग्रुप में मौजूद है भारत, पाकिस्तान, नेपाल और युएई। वही दुसरे ग्रुप में है श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड। 

READ MORE HERE:

 

BCCI ने की श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा, सूर्यकुमार यादव बने टी20 में कप्तान

Suryakumar Yadav को बनाया गया भारत का टी20 कप्तान, बीसीसीआई का बड़ा फैसला

Smriti Mandhana मना रही है आज अपना जन्मदिन, जन्मदिन मुबारक !

भारत के युवा सितारे Ishan Kishan मना रहे है अपना जन्मदिन

#Asia Cup
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe