Women T20 World Cup 2024: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 9 रनों के साथ हार का सामना करना पड़ा है और इसी ले साथ टीम इंडिया के लिए अब सेमीफइनल की राह बहुत ही मुश्किल हो गई है। ऐसे में अब भारत को दूसरी टीमों के ऊपर निर्भर रहना होगा।
भारतीय टीम के लिए इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन उनकी पारी टीम इंडिया के काम नहीं आयी और मेन इन ब्लू को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब हम इस आर्टिकल में उन संभावनाओं पर बात करने वाले हैं, जिससे टीम इंडिया सेमीफइनल में पहुँच सकती है।
Women T20 World Cup 2024: पाकिस्तान से होगी भारतीय टीम को आस
दरअसल, अब भारतीय टीम को पने सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान की महिला टीम पर निर्भर रहना होगा। अब भारतीय टीम को पाकिस्तान से उम्मीद होगी कि वे अपने अगले मैच में जीत हासिल करें ताकि टीम इंडिया सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई कर सके।
बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है और यह मैच टीम इंडिया के लिए अब बहुत ही अहम होने वाला है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने इस ग्रुप में अपने चारों मैचों में जीत हासिल आकर सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। तो वहीं फिलहाल भारत के 4 अंक हैं और न्यूजीलैंड के भी 4 अंक हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम कीवी टीम को होने वाले मुकाबले में हरा देती है, तो भारत का बेहतर रन रेट होने की वजह से वे सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगे। हालाँकि, अब टीम इंडिया को पाकिस्तान पर पूरी तरह से निर्भर रहना होगा।
भारत को मिली 9 रनों से हार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया की हार के बाद भी उनके रन रेट में अधिक गिरावट नहीं आयी है। इसका बड़ा कारन यह है कि भारत को इस मैच में मात्र 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब अगर न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिलती है, तो टीम इंडिया सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
READ MORE HERE :
इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स
PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव