Womens Asia Cup 2024: श्रीलंका की महिला क्रिकेटरों ने भारत से लिया 5 हार का बदला, जीता एशिया कप का खिताब

Womens Asia Cup 2024 IND vs SL Final Match Highlights: श्रीलंका की महिला टीम ने बेहद ही कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत से उन सभी हार का बदला दे लिया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Womens Asia Cup 2024 IND vs SL Final Match Highlights Sri Lanka Win

Womens Asia Cup 2024 IND vs SL Final Match Highlights Sri Lanka Win

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Womens Asia Cup 2024 IND vs SL Final Match Highlights: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमें रविवार (28 जुलाई 2024) को दांबुला में महिला एशिया कप 2024 के शिखर सम्मेलन में आमने-सामने हुई। श्रीलंका अपनी गलतियों को सुधारने के लिए इस फाइनल मैच में उतरी थीं, क्योंकि उसने टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के खिलाफ अपने सभी पांच फाइनल (2004, 2005-06, 2006, 2008 और 2022) हारे थे। वहीं श्रीलंका की महिला टीम ने बेहद ही कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत से उन सभी हार का बदला दे लिया।

Womens Asia Cup 2024 IND vs SL Final Match Highlights

आपको बताते चलें कि महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरू में उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ, क्योंकि पावरप्ले तक दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 44 रनों की साझेदारी कर दी थी। हालांकि शेफाली वर्मा मात्र 16 रन बनाकर आउट हो गई, जबकि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 47 गेंद में 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

इसके बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 11 रन बनाकर आउट हो गई। पारी के आखिर में जेमिमा रोड्रिग्स (16 गेंद 29 रन) और रिचा घोष (14 गेंद 30 रन) की शानदार पारियों के कारण टीम का स्कोर 20 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 165 रनों तक जा पहुंचा। श्रीलंका की तरफ से कविशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा 02 विकेट लिए।

गौरतलब है कि 166 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज और कप्तान चमारी अथापथु ने हर्षिता समरविक्रमा के साथ मिलकर टीम के लिए 94 रनों की साझेदारी कर भारतीय खेमे में टेंशन बढ़ा दी। कप्तान चमारी ने 43 गेंद में शानदार 61 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। मैच में उनके आउट होने के बाद हर्षिता क्रीज पर डटी रहीं और 51 गेंदों में नाबाद 69 रनों के साथ भारत को 8 विकेट से फाइनल मैच में पराजित कर अपनी पिछली 5 हार का बदला भी पूरा किया।

 

READ MORE HERE :

IND vs SL Match Highlights: सूर्या और गंभीर का जलवा, भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 में करारी शिकस्त

Paris Olympics 2024: हॉकी में भारत जीतेगा मेडल! पहले मैच टीम इंडिया ने 3-2 से दर्ज की इतिहासिक जीत

Suryakumar Yadav ने पहली जीत के बाद जीता फैंस का दिल, इन खिलाड़ियों को बताया जीत का कारण!

Suryakumar Yadav के अर्धशतक पर नए कोच गंभीर के रिएक्शन वायरल, देखें वीडियो

 

#Ind Vs SL
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe