Table of Contents
Women’s Premier League 2025: 14 फरवरी से वीमेन प्रीमियर लीग (WPL 2025) का तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 5 टीम हिस्सा लेने वाली हैं। यह पहली बार होगा की इस लीग के मैच चार अलग अलग शहरों में खेले जायेंगे। आइये जानते हैं सारी मुख्य जानकारी।
कहाँ खेले जायेंगे यह मैच
वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआत के 6 मैच वडोदरा के VCA स्टेडियम में होंगे। इसके साथ ही अगले 8 मैच बेंगलुरु में होंगे। इसके बाद मुंबई और लखनऊ में 4-4 मैच खेले जायेंगे। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच 14 फरवरी को वडोदरा के BCA स्टेडियम में खेला जाएगा। जाहिर है दोनों ही टीम अपनी शुरुआत एक बेहतर जीत के साथ करना चाहेंगी।
कब शुरू होगा Women’s Premier League 2025
महिला प्रीमियर लीग 2025 के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।
कहाँ होगा प्रसारण?
Women’s Premier League (WPL) 2025 के प्रसारण अधिकार वायकॉम18 के पास हैं। स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के अलग अलग चैनलों पर WPL 2025 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।
लाइव स्ट्रीमिंग कहाँ देख सकते है
वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होगी। जियो सिनेमा पर फ्री स्ट्रीमिंग का आनंद लिया जा सकता है।