WPL 2025 UP Warriorz vs Gujarat Giants Innings Highlights: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 15वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पहली पारी के बाद उनके लिए कुछ खास साबित होता नहीं दिख रहा है। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 186/5 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरी बेथ मूनी ने शानदार पारी खेलते हुए 59 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 96* रन बनाए।

बता दें कि बेथ मूनी WPL के इतिहास का पहला शतक लगाने से सिर्फ 4 रन दूर रह गईं। अब तक टूर्नामेंट में कोई भी खिलाड़ी शतक के आंकड़े को नहीं छू सकी है। टूर्नामेंट में सबसे बड़ा निजी स्कोर 99 रनों का है, जो आरसीबी की सोफी डिवाइन ने 2023 के सीजन में बनाया था।

जल्दी विकेट गंवाने के बावजूद बनाया बड़ा टोटल (UP Warriorz vs Gujarat Giants)

मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए। यूपी की गेंदबाज गुजरात की बल्लेबाजों के सामने कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सकीं। यूपी ने गुजरात को जल्दी पहला झटका देकर शिकंजा जरूर कसा लेकिन बेथ मूनी और हरलीन देओल ने दूसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर टीम को स्थिरता प्रदान की। टीम ने इस मोमेंट को आगे बढ़ाते हुए अच्छा टोटल बोर्ड पर लगाया।

पारी का लेखा-जोखा

पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी गुजरात जायंट्स की टीम को पहला झटका पहले ओवर की आखिरी गेंद पर दयालन हेमलता (02) के रूप में लगा। इसके बाद बेथ मूनी और हरलीन देओल ने दूसरे विकेट के लिए 101 (68 गेंद) रनों की साझेदारी की। इस मोमेंटम को आगे बढ़ाते हुए बेथ मूनी ने कप्तान एशले गार्डनर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 (25 गेंद) रनों की साझेदारी की। इसके बाद टीम कोई ज्यादा बड़ी साझेदारी तो नहीं हो सकी, लेकिन सबने छोटा-छोटा योगदान देकर टीम को 186 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

Read more:

जिसने रोहित शर्मा को कहा 'मोटा', उसके सपोर्ट में आए यूसुफ पठान की पार्टी के नेता; भारतीय कप्तान पर खड़े किए सवाल