Womens Premier League Ellyse Perry No Less Than Record Queen for RCB WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) 2025 सीजन का धमाकेदार आगाज हुआ है, जिसके पहले मैच में RCB ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 6 विकेट से हराया था। सीजन के पहले मैच में बेंगलुरु की ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया।
एलिस पेरी अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं और WPL 2025 में भी उन्होंने शानदार फिफ्टी के साथ सीजन की शुरुआत कर वर्ल्ड-क्लास फॉर्म में होने के संकेत दिए हैं। यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वैसे तो ऑलराउंडर की भूमिका में खेलती है, लेकिन पिछले सालों में वो आरसीबी के लिए टॉप बल्लेबाज बनकर उभरी हैं और कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।
Womens Premier League Ellyse Perry No Less Than Record Queen for RCB WPL 2025
-वीमेंस प्रीमियर लीग में RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी स्मृति मंधाना सोफी डिवाइन जैसी दिग्गज खिलाड़ी नहीं बल्कि एलिस पेरी ही हैं। उन्होंने अब तक डब्लूपीएल के इतिहास में 18 मैच खेलकर 657 रन बनाए हैं। वो WPL में बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं और पूरी लीग के इतिहास में रन बनाने के मामले में सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की मेग लैनिंग से पीछे हैं।
-एलिस पेरी, WPL इतिहास में सबसे अधिक अर्धशतकीय पारी खेलने वाली खिलाड़ियों में भी शामिल हैं। उन्होंने अब तक WPL इतिहास में कुल पांच फिफ्टी लगाई हैं, इस मामले में वो हरमनप्रीत कौर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। डब्लूपीएल में सबसे अधिक फिफ्टी (6) लगाने का रिकॉर्ड भी मेग लैनिंग के नाम है।
पचास से ज्यादा का है औसत
एलिस पेरी वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास की उन 2 खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अब तक 50 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं। एलिस पेरी ने अब तक 18 पारियों में 54.75 के औसत से खेलते हुए 657 रन बनाए हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ शिखा पांडे हैं, जो एक गेंदबाज हैं। इसलिए उन खिलाड़ियों की बात करें जिन्होंने कम से कम लीग में 100 रन बनाए हैं, तो औसत के मामले में एलिस पेरी सबसे बेहतर हैं।
Read More Here:
WPL 2025: रिचा घोष की बेहतरीन पारी के कारण आरसीबी ने गुजारत जायन्ट्स को दी मात, देखें हाइलाइट्स!
PAK vs NZ: पाकिस्तान को फाइनल में हराकर न्यूजीलैंड ने ट्राई-नेशन सीरीज का खिताब किया अपने नाम!