Womens T20 World Cup 2024 All Team Squads: महिला वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों के सक्वाड की सिर्फ एक आर्टिकल में देखें पूरी लिस्ट!

Womens T20 World Cup 2024 All Team Squads: महिला टी20 विश्व कप 2024 नजदीक है और इसमें भाग लेने वाली सभी 10 टीमें संयुक्त अरब अमीरात में खिताब के लिए लड़ने के लिए कमर कस रही हैं। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Womens T20 World Cup 2024 All Team Squads Updated list and Complete List

Womens T20 World Cup 2024 All Team Squads Updated list and Complete List

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Womens T20 World Cup 2024 All Team Squads: महिला टी20 विश्व कप 2024 नजदीक है और इसमें भाग लेने वाली सभी 10 टीमें संयुक्त अरब अमीरात में खिताब के लिए लड़ने के लिए कमर कस रही हैं। बांग्लादेश में हाल ही में हुई कई परेशानियों के बाद आयोजन स्थल को बांग्लादेश से संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया है। अवगत करवा दें कि ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की गत विजेता है और उसे ग्रुप ए में पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज की महिला टीमें शामिल हैं। इस आर्टिकल में अब सभी टीमों के सक्वाड के बारे में जानकारी देंगें।

Womens T20 World Cup 2024 All Team Squads

टीम इंडिया (Team India)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया (फिटनेस के आधार पर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस के आधार पर) और सजना सजीवन। ट्रैवलिंग रिजर्व प्लेयर: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर और साइमा ठाकुर। नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिस्ट और प्रिया मिश्रा।

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, तायला व्लामिनक और जॉर्जिया वेयरहम।

न्यूजीलैंड (New Zealand)

सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, ईडन कार्सन, इज़ी गेज़, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रैन जोनास, लेह कास्पेरेक, अमेलिया केर, जेस केर, रोज़मेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे और ली ताहुहु।

पाकिस्तान (Pakistan)

फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के आधार पर), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब और तुबा हसन।

श्रीलंका (Sri Lanka)

चमारी अथापथु (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता माधवी, नीलाक्षिका डी सिल्वा, इनोका राणावीरा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, सचिनी निसानसाला, विशमी गुणरत्ने, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, शशिनी गिम्हानी और अमा कंचना।

बांग्लादेश (Bangladesh)

निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, मारुफा अख्तर, राबेया, एमएसटी। रितु मोनी, सोभना मोस्टरी, दिलारा अख्तर (विकेट कीपर), सुल्ताना खातून, जहांआरा आलम, फहीमा खातून, ताज नेहर, दिशा बिस्वास और शाति रानी।

इंग्लैंड (England)

हीदर नाइट (कप्तान), डैनी व्याट, सोफिया डंकले, नैट साइवर-ब्रंट, एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, मैया बाउचियर, लिंसी स्मिथ, फ्रेया केम्प, डैनी गिब्सन और बेस हीथ।

स्कॉटलैंड (Scotland)

कैथरीन ब्राइस (कप्तान), सारा ब्राइस (उपकप्तान), लोर्ना जैक-ब्राउन, एब्बी ऐटकेन-ड्रमंड, अब्ताहा मकसूद, सास्किया होर्ले, क्लो एबेल, प्रियानाज चटर्जी, मेगन मैककॉल, डार्सी कार्टर, ऐल्सा लिस्टर, हन्ना रेनी, रेचल स्लेटर, कैथरीन फ्रेजर और ओलिविया बेल।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa)

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, अयांडा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मारिज़ैन कैप, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने और क्लो ट्रायॉन।

वेस्ट इंडीज (West Indies)

हेले मैथ्यूज (कप्तान), आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, डींड्रा डोटिन, शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), अश्मिनी मुनिसर, अफी फ्लेचर, स्टैफनी टेलर, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, कियाना जोसेफ, ज़ैदा जेम्स, करिश्मा रामहरैक, मैंडी मंगरू और नेरिसा क्राफ्टन।

 

 

READ MORE HERE :

R Ashwin ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाकर क्यों किया जडेजा का धन्यवाद? बयान हो रहा वायरल

चेन्नई में भारत की जीत के बाद Rishabh Pant ने बताया अपनी शानदार बल्लेबाजी का सीक्रेट

IND vs BAN 1st Test Match Highlights: बल्लेबाजी के बाद अश्विन-जडेजा ने गेंद से बांग्लादेश को घुमाया, टीम इंडिया ने 280 रन से जीता पहला टेस्ट!

ICC के सबसे यंग चेयरमैन Jay Shah का जन्मदिन आज, जानिए उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी सारी बातें!

Latest Stories