Womens Tri-Nation Series 2025 IND vs SA Highlights: भारतीय महिला टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। जहां विमेंस ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इसमें भारत और श्रीलंका के अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम भी है। 29 अप्रैल को इस ट्राई सीरीज का दूसरा मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। जिसे भारत जीतने में सफल रहा। इस जीत में स्नेह राणा (Sneh Rana) ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
IND vs SA हाइलाइट्स
- भारतीय महिला टीम की पारी
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए विमेंस ट्राई सीरीज के एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 15 रन से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 276 रन बनाए। प्रतिका रावल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 78 रन ठोके, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। स्मृति मंधाना ने 36 और हरलीन देओल ने 29 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंत तक नाबाद रहते हुए 41 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 32 गेंदों में 41 रनों की तेज़ पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 9 रन जोड़े।
साउथ अफ्रीका की तरफ से मसाबाता क्लास और अयाबोंगा खाका को एक-एक विकेट मिला, लेकिन वो भारतीय बल्लेबाजों को रोक नहीं पाईं। - साउथ अफ्रीकी महिला टीम की पारी
रन चेज में साउथ अफ्रीका ने दमदार कोशिश की। तजमिन ब्रिट्स ने शानदार 109 रन बनाए और अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। लेकिन स्नेह राणा (Sneh Rana) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और भारत को मैच में बढ़त दिलाई। दीप्ति शर्मा ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवर में सिर्फ 40 रन देकर 1 विकेट लिया।
स्नेह राणा (Sneh Rana) के साथ भारतीय टीम की इस बेहतरीन गेंदबाजी के कारण साउथ अफ्रीका की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 49.2 ओवर में 261 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसके कारण भारत यह मैच 15 रन से जीतने में सफल रहा।
Sneh Rana के आगे घुटने टेके साउथ अफ्रीकी टीम
स्नेहा राणा (Sneh Rana) ने अपने स्पेल में साउथ अफ्रीकी टीम को 43 रन दिए। लेकिन वो 4.30 की इकॉनमी से 5 विकेट लेने में सफल रहीं। अपनी इस शानदार गेंदबाजी की वजह से स्नेहा इस मैच की "प्लेयर ऑफ द मैच" भी बनीं। इस ट्राई सीरीज में स्नेहा राणा (Sneh Rana) विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक 2 मैचों में 8 विकेट लिए हैं।
Two wins out of two for #TeamIndia in the #WomensTriNationSeries2025 😎
— BCCI Women (@BCCIWomen) April 29, 2025
Sneh Rana becomes the Player of the Match for her superb five-wicket haul against South Africa 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/dLJwU4KIeW#INDvSA | @SnehRana15 pic.twitter.com/DkZ994phgQ
भारत बनाम साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
- भारत महिला: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरानी
- साउथ अफ्रीका महिला: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, लारा गुडॉल, काराबो मेसो (डब्ल्यू), सुने लुस, एनेरी डर्कसन, नादिन डी क्लर्क, क्लो ट्रायॉन, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास
Read More Here:
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।