क्रिकेट दुनिया के लोकप्रिय खेलो में से एक है जिसके फैन्स दुनिया भर में मौजूद हैं। इस खेल में हर दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं और इसी कारण इस गेम में खुद को साबित करने के लिए आपको काफी कठीण परिश्रम और मेहनत करनी पड़ती हैं।
पिछले कुछ समय में ऐसा माना जा रहा हैं और देखने को भी मिला है कि क्रिकेट का खेल अब बल्लेबाजों के पक्ष में झुक गया हैं। हालाँकि अभी भी अच्छी गेंदबाज़ी की काफी जरूरत हैं और गेंदबाज़ भी कभी कभी मुकाबले अकेले दम पर जीता सकते हैं और ऐसा काफी बार देखने को मिलता हैं। एक मुकाबले में 3 विकेट से ज्यादा लेना भी काफी मुश्किल हैं लेकिन कुछ गेंदबाजों ने एक ही ओवर में 5 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हैं। इस आर्टिकल में हम उन्ही गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने एक ही ओवर में 5 विकेट चटकाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हैं।
क्रिकेट में एक ही ओवर में 5 Wicket का वर्ल्ड रिकॉर्ड
1. नील वैगनर:
इस लिस्ट में पहला नाम न्यूज़ीलैण्ड के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ नील वैगनर का हैं। नील वैगनर ने ओटागो के लिए खेलते हुए वेलिंगटन के खिलाफ एक ही ओवर में 5 विकेट चटका कर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। उन्होंने ये कारनामा 6 अप्रैल 2011 को करके दिखाया था। इस 3 दिन के फर्स्ट क्लास मुकाबले में 5 में से 4 विकेट नील वैगनर ने बोल्ड करके चटकाए थे वही पहला विकेट कैच के जरिए हुआ था।
2. अल अमिन हुसैन
इस लिस्ट में अगला नाम बांग्लादेश का हैं। उन्होंने बांग्लादेश की डोमेस्टिक लीग विक्ट्री डे टी20 कप में ये कारनामा किया था। युसीबी-बीसीबी एलेवेन की तरफ से खेलते हुए अभानानी लिमिटेड के खिलाफ उन्होने एक ही ओवर में 5 विकेट चटकाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने एक ओवर की पहली गेंद पर 2 रन खर्च किए वही उसके बाद उन्होंने अगले 5 गेंदों में 5 कैच के जरिए विकेट चटकाए थे। टी20 या लिमिटेड क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले अल अमिन हुसैन पहले गेंदबाज़ बने थे।
3. अभिमन्यु मिथुन
इस लिस्ट में अगला गेंदबाज़ भारत के अभिमन्यु मिथुन का हैं। उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में ये कारनामा किया था। कर्नाटका की तरफ से खेलते हुए हरयाना के खिलाफ उन्होंने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने भी एक ही ओवर में 5 विकेट चटकाए थे और सभी विकेट कैच के जरिए हुए थे।
READ MORE HERE:
बांग्लादेश सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका! फिर से चोटिल हुए Suryakumar Yadav
WWE Bash in Berlin: भारत में कब, कहां और कैसे देखें इस पेपरव्यू को? ये रही पूरी जानकारी
Sachin Tendulkar ने पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय गौरव को खास अंदाज में दी बधाई
Avani Lekhara पैरालिंपिक में 3 मेडल जीतने वाली बनी पहली महिला, पीएम मोदी ने दी बधाई