WTC Final में ऐसी नजर आ सकती है, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

world test championship 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन (possible playing eleven) के कुछ इस तरह के होने की संभावना नजर आ रही हैं।  

author-image
By Puneet Sharma
H

Image Credit Bcci

New Update

जिस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 (world test championship 2023) के फाइनल की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी, उसके शुरू होने में अब मात्र कुछ घंटों का ही समय शेष रह गया है।  WTC फाइनल (WTC Final) मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन (possible playing eleven) के कुछ इस तरह के होने की संभावना नजर आ रही हैं।  

ये भी पढ़ेंः WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, इंजरी के चलते ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन -

इनके जिम्मे रहेगी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की ज़िम्मेदारी 

pujara  (1).png

कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे, ये लगभग तय है। केएल राहुल की अनुपस्थिति में बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का उतरना निश्चित माना जा रहा है। इन दोनों के ऊपर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने की ज़िम्मेदारी रहेगी। यदि ये ऐसा कर सके तो इंडिया की टीम को मजबूत शुरुआत मिल सकती है और टीम बड़ा स्कोर बना सकती है।  

इसके बाद नंबर 3 पर फिर अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आएंगे। टीम को उनसे बड़ी अपेक्षाएं हैं, क्योंकि वो लंबे समय से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। टीम चाहेगी कि वो यहां की परिस्थितियों का अंदाजा होने के अपने अनुभव का वो लाभ उठाएं। इस मैच के लिए उन्हें 'की प्लेयर' भी माना जा रहा है।  

ये भी पढ़ेंः WTC Final के लिए Aaron Finch ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को नहीं दी Team India में जगह

इनके भरोसे होगी मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी 

Image Credit Bcci

पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को नंबर 4 पर पर बल्लेबाजी करने आना है। इसके बाद नंबर 5 पर अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के खेलने की पूरी संभावना है। टीम इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों से अपेक्षा करेगी कि ये अपने अनुभव का लाभ उठाकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाएं। इन दोनों के प्रदर्शन पर भी मैच का नतीजा काफी हद तक निर्भर होगा। 

image credit bcci

केएस भरत, ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और आर अश्विन इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। भरत को किशन के ऊपर तरजीह मिलने की संभावना है। रवीन्द्र जडेजा का भी खेलना लगभग निश्चित है। कुछ सवाल अश्विन को लेकर जरूर उठ रहे हैं, अगर पिच से स्पिनरों के बजाय तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद हुई तो फिर शार्दुल ठाकुर भी बतौर ऑलराउंडर खेलते नजर आ सकते हैं। 

ये भी पढ़ेंः Domestic Cricket के वो महान खिलाड़ी, जिनके लिए Team India के दरवाजे कभी नहीं खुले

निचले क्रम में ये गेंदबाज होंगे टीम का हिस्सा 

image credit bcci

प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। शमी और सिराज का खेलना तय माना जा रहा है। जयदेव उनादकट को भी बतौर तीसरे पेसर खिलाए जाने की संभावना है। जयदेव उनादकट के बाएं हाथ के सीमर होने के नाते वैरिएशन की वजह से उन्हें उमेश यादव के ऊपर तरजीह दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।  

ये खिलाड़ी रह सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर 

ऑलराउंडर अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, विकेटकीपर बल्लेबाज  ईशान किशन और तेज गेंदबाज उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखे जाने की संभावना है। इस खिलाड़ियों को मायूस रहना पड़ सकता है। परिस्थितियों में कोई परिवर्तन होने पर ही इनमें से किसी के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की गुंजाइश बनेगी, वर्ना इन्हें बैंच पर बैठना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ेंः Virender Sehwag द्रविड-लक्ष्मण नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मानते हैं, एशिया का बेस्ट मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन : 

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर,  मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जयदेव उनादकट। 

#team india #IND vs AUS #wtc final #world test championship 2023 #possible playing eleven
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe