चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रिकॉर्ड 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। मंगलवार देर रात खेले गए IPL 2023 Final मुकाबले में टीम ने डिफेंडिंग चैंपियल गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से धूल चटाई। जब से टूर्नामेंट शुरू हुआ था, तब से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बड़ी हाईलाइट बने हुए थे। उनके संन्यास की खबरें लगातार सामने आ रही थी, लेकिन चेन्नई की खिताबी जीत के बाद माही ने अपने रिटायरमेंट की खबरों को भी खारिच कर दिया।
ये भी पढ़ें- IPL 2023 FINAL: फाइनल में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, धोनी-रायडू ने रचा इतिहास
अगला सीजन खेलेंगे धोनी
धोनी ने CSK के चैंपियन बनने के बाद संन्यास से जुड़े सभी सवालों का जवाब दिया। दिग्गज कप्तान ने कहा कि वे फिलहाल रिटायर नहीं होंगे। धोनी ने अगले सीजन में वापसी को लेकर भी जवाब दिया। पोस्ट मैच सेरेमनी में एमएस ने कहा,
''अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिए संन्यास लेने का यह सही समय है। मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं, लेकिन अगले 9 महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है।''
धोनी ने आगे कहा,
''शरीर को साथ देना होगा। चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं। उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए।''
2024 में आएंगे नजर
महेंद्र सिंह धोनी के इस बयान ने ये साफ कर दिया है कि वो आईपीएल 2024 में भी खेलते नजर आएंगे। ये वाकई में ना सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस बल्कि पूरे क्रिकेटिंग वर्ल्ड के लिए बेहद खुशी की बात है। याद दिला दें कि माही ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, तब से वह केवल आईपीएल में ही खेलते हैं।
आखिरी गेंद पर मिली जीत
फाइनल की बात करें तो चेन्नई के सामने 215 रन का टारगेट था, लेकिन जैसे ही टीम मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी तभी बारिश आ गई। इसके बाद टीम को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट दिया गया। डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई। कॉनवे ने सिर्फ 25 गेंदों पर 47 रन बनाए, जबकि गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। हार्ड-हिटर शिवम दूबे ने 21 गेंदों पर 32* रन बनाए, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों पर 27 रनों की तेज पारी खेली।
आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन की दरकार थी। ऐसे में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहले बड़े छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को चैंपियन बना दिया। सुपर किंग्स ने कुल 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
ये भी पढ़ेंः CSK की जीत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धोनी-जडेजा का रिएक्शन
ये भी पढ़ेंः GT vs CSK: रोमांचक मुकाबले में गुजरात को हरा, 5वीं बार चैंपियन बनी धोनी की चेन्नई