WPL 2025 Final MI vs DC Innings Highlights: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 150/7 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए।
दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंजबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की पहली बैटिंग देखकर ऐसा ही लग रहा है कि शायद दिल्ली ने यह गलत फैसला ले लिया है। हालांकि अब रन चेज के बाद ही पता चलेगा कि दिल्ली ने सही फैसला किया या गलत।
दूसरे खिताब पर मुंबई की नजर
बता दें कि WPL की शुरुआत 2023 से हुई थी। मुंबई ने पहले सीजन में खिताब जीता था। अब इस बार मुंबई दूसरे खिताब की तरफ देखना चाहेगी। वहीं लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स पहले खिताब की तरफ देखेगी।
मुंबई का पारी
पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम ने पहला विकेट महज 05 रन के स्कोर पर हीली मैथ्यूज (03) के रूप में गंवा दिया। इसके बाद टीम को दूसरा झटका यास्तिका भाटिया (08) के रूप में 14 रन के स्कोर पर लगा।
फिर तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैट साइवर-ब्रंट ने 89 (62 गेंद) रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 103/3 रन पर पहुंचाया। इस साझेदारी का अंत नैट साइवर-ब्रंट के विकेट से हुआ, जिन्होंने 28 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।
इसके बाद फिर टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए। टीम को चौथा झटका 112 रन के स्कोर पर अमेलिया केर (02) के रूप में लगा। फिर टीम ने 112 रन के स्कोर पर ही 5वां विकेट सजीवन साजना (00) के रूप में खोया। टीम ने छठा विकेट 118 रन पर कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में और 7वां जी कमलिनी (10) के रूप में 132 रन के स्कोर पर गंवाया। फिर फिर आठवें विकेट के लिए अमनजोत कौर और संस्कृति गुप्ता ने 17* (8 गेंद) रनों की साझेदारी कर स्कोर 149/7 तक पहुंचाया।