Womens Premier League 2025 Knockout Rules: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में लीग मैच समाप्त हो चुके हैं। आज यानी 13 मार्च, गुरुवार से वीमेंस प्रीमियर लीग में नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत होगी। आज पहला नॉकआउट मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह एलिमिनेटर मुकाबला होगा, जिसमें जीतने वाली टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। अब सवाल यह कि दिल्ली ने कैसे डायरेक्ट फाइनल में जगह बना ली? तो आइए समझते हैं कि पूरा नियम क्या है।

क्या है नियम? (WPL 2025)

वीमेंस प्रीमियर लीग में डायरेक्ट फाइनल का स्पॉट हासिल करने के लिए टीम को पॉइंट्स टेबल में अव्वल पर रहने की जरूरत होती है। टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा लेती हैं। लीग मुकाबले खत्म होने तक जो टीम टॉप पर रहती है, वो डायरेक्ट फाइनल में जगह बना लेती है। इसके अलावा दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाता है, जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनती है।

कैसे WPL 2025 के डायरेक्ट फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स?

बता दें कि 2025 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने लीग स्टेज खत्म होने तक खुद को टॉप पर काबिज रखा। दिल्ली 10 पॉइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर रही, जिसके चलते टीम ने डायरेक्ट फाइनल में जगह हासिल कर ली। वहीं मुंबई इंडियंस के पास भी 10 पॉइंट्स रहे, लेकिन खराब नेट रनरेट के कारण उन्हें दूसरे पायदान पर रहना पड़ा।

WPL 2025 में नॉकआउट मैचों का शेड्यूल

वीमेंस प्रीमियर लीग में सिर्फ 2 ही नॉकआउट मैच खेले जाते हैं। पहला नॉकआउट मैच एलिमिनेटर के रूप में होता, जिससे दूसरी फाइनलिस्ट टीम तय होती है। फिर दूसरा नॉकआउट मुकाबला फाइनल के रूप में खेला जाता है। एलिमिनेटर मुकाबला आज यानी 13 मार्च, गुरुवार को खेला जाएगा। इसके अलावा टूर्नामेंट का फाइनल 15 मार्च, शनिवार को खेला जाएगा। दोनों ही मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Read more:

रोहित शर्मा से जलते हैं एमएस धोनी..., इंटरनेट पर फूटा फैंस का गुस्सा; चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा है मामला