महिला प्रीमियर लीग 2025 का 17वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया जिसमें गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर 2 अहम अंक अपने नाम कर लिए हैं। अंक तालिका की शीर्ष पर बैठी दिल्ली कैपिटल्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा हैं।
इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट की तीसरी जीत अपने नाम की हैं। उन्होंने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सभी को इम्प्रेस किया है और वें प्लेऑफ की रेस में आगे निकल कर अपनी जगह पक्की करने का प्रयास कर रही हैं।
WPL 2025: कैसा है अंक तालिका का हाल?
महिला प्रीमियर लीग 2025 के अंक तालिका के बारे में बात की जाए तो शरूआत से शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स ने 5 जीत के साथ 7 मुकाबलों में 10 अंको की मदद से शीर्ष पर बैठी हुई है। वहीं मुंबई इंडियंस ने अभी तक 6 मुकबले खेले है जिसमें उन्हें 4 मैच में जीत मिली है और वें 8 अंको के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
इसके बाद नंबर गुजरात जायंट्स का आता है जिन्होंने 3 मुकाबले जीते है और 6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। आरसीबी और यूपी वारियर्स की टीम ने अभी तक मुकाबले जीत लिए है और वें क्रमशः चौथे और 5वें पायदान पर मौजूद हैं।
WPL 2025: कैसा रहा मुकाबले का हाल:
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए गुजरात जायंट्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था जहां दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा की पारी की बदौलत 177 रन बना पाई थी।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शरूआत अच्छी हुई थी जहाँ बेथ मूनी ने 44 रन बनाते हुए हरलीन दियोल के साथ साझेदारी हुई थी। हालाँकि अंत में जाकर गुजरात की टीम ने 5 विकेट शेष रहते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।