भारतीय प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने शानदार शरूआत करते हुए गुजरात जायन्ट्स को हराकर इस सीजन की बेहतरीन शरूआत की हैं। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने इस मुकाबले में ऋचा घोष की पारी की मदद से 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया जहाँ आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन अंत में जाकर ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ पारी खेल कर 9 गेंद शेष रहते ही इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया था।

कैसा रहा मुकाबले का हाल:

इस मैच के बारे में बात की जाए तो गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आक्रामक बल्लेबाज़ी की थी जहाँ पहले उनकी सलामी बल्लेबाज़ बेथ मुनी ने अर्धशतक जड़ा था। इस मुकाबले में उन्होंने 42 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी।

वहीं उनके आउट होने के बाद एश्ले गार्डनर के रूप में एक तूफ़ान आया था जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने इस मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए 37 गेंदों में 79 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 8 छक्कें लगाए थे।

आरसीबी ने हासिल किया लक्ष्य:

इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने शरूआत से ही आक्रामक बल्लेबाज़ी जारी रखी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आरसीबी ने शुरूआती विकेट गवाए थे लेकिन उसके बाद रघवी बिष्ट और एलिशा पेरी के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई थी।

एलिशा पेरी ने इस मुकाबले में 34 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली थी लेकिन उनके आउट होने के बाद आरसीबी के ऊपर दबाव आ गया था। हालाँकि निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कर रही ऋचा घोष और कनिका अहुजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। रिचा घोष ने इस मुकाबले में 27 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली हैं।

Read More Here:

ICC ने इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगाया भारी जुर्माना, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में की थी ये शर्मनाक हरकत

Women's Premier League 2025: रोमांच का नया सीजन शुरू, जानें सीजन 1 और 2 की विजेता कौन रही

कराची में Champions Trophy के उद्घाटन समारोह में हंगामा, स्टेडियम की दीवार फांदकर घुसे फैंस, वीडियो वायरल

IPL 2025: कौनसी टीम ने आने वाले सीजन के लिए कप्तानो की कर दी है घोषणा, देखें लिस्ट!