WPL 2025 UP Warriorz vs Gujarat Giants Match Highlights: गुजरात जायंट्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 15वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 81 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ गुजरात ने खुद को क्वालीफिकेशन की रेस में बरकरार रखा है। दोनों के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में गुजरात को जीत दिलाने में गेंदबाजों ने अहम योगदान दिया। टीम के लिए काश्वी गौतम और तनुजा कंवर ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।
वहीं पहले बैटिंग करते हुए गुजरात के लिए बेथ मूनी ने 59 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 96 रन स्कोर किए, जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवर में 186/5 रन बोर्ड पर लगाए। मुकाबले में यूपी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए पूरी तरह से गलत साबित हुआ।
रन चेज में यूपी वॉरियर्स की निकली हवा (UP Warriorz vs Gujarat Giants)
मुकाबले में रन चेज के लिए मैदान पर उतरी यूपी वॉरियर्स के सामने 187 रनों का लक्ष्य मौजूद था, जिसका पीछा करते हुए टीम महज 17.1 ओवर में 105 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम की कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। टीम की कुल 4 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकीं।
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी यूपी की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली सकी। टीम ने पहला विकेट पारी की दूसरी गेंद पर ही किरण नवगिरे के रूप में खो दिया, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। फिर पहले ही ओवर में टीम को दूसरा झटका जॉर्जिया वॉल के रूप में लगा। जॉर्जिया भी बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गईं।
इसी तरह टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और 36 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा और 105 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई। गुजरात के लिए मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा।
Making a STATEMENT 🔥
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2025
Gujarat Giants jump into the 🔝2️⃣ of the points table with a dominant win 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/shk0r97xOU#TATAWPL | #UPWvGG | @Giant_Cricket pic.twitter.com/KctwVhVGKD
Read more: