WPL 2025: भारत की लोकप्रिय क्रिकेट लीग वीमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा संस्करण अब से करीब एक हफ्ते बाद शुरु होगा। 14 फरवरी को लीग का आगाज होगा। पहले मुकाबले में गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात जायंट्स के साथ होगा। वडोदरा के मैदान पर यह मैच आयोजित किया जाएगा। वहीं एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। कुल 5 टीमें इसमें शिरकत करेंगी। आगे इस आर्टिकल में हम सभी टीमों के स्क्वॉड पर नजर डालने वाले हैं।

WPL 2025: ऐसा है सभी पांच टीमों का स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:

स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी व्याट, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे, राघवी बिस्ट, जगरवी पवार।

मुंबई इंडियंस:

अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेली मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनम इस्माइल, अमनदीप कौर, एस सजना, नादिन डी क्लर्क, जी. कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी।

यूपी वॉरियर्ज:

एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना, चमारी अटापट्ठु, उमा छेत्री, आरुषि गोयल, क्रांति गौड़, अलाना किंग।

गुजरात जायंट्स:

एशले गार्डनर (सी), बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, भारती फुलमाली, सयाली सतघरे, डिआंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, प्रकाशिका।

दिल्ली कैपिटल्स:

ऐलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग (कप्तान), मिन्नू मणि, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड, नंदिनी कश्यप, एन चरानी, ​​सारा ब्राइस, निकी प्रसाद।

Read More Here:

IND vs ENG 1st ODI Match: भारत की जीत के कौनसे 5 खिलाड़ी थे हीरो, देखें लिस्ट!

Shubman Gill की नेट वर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान, पंजाब में आलीशान बंगला, महंगी-महंगी गाड़ियां और बहुत कुछ

IND vs ENG 1st ODI Match: जीत से कप्तान रोहित शर्मा का सीना हुआ चौड़ा, मैच के बाद इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

"मैं तैयार था....." Axar Patel ने बताया कि वें टॉप आर्डर में बल्लेबाज़ी करने के लिए थे तैयार, जानिए क्या कहा!