WPL Final 2025 What is Reserve Day Rule in Womens Premier League: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का फाइनल मुकाबला 15 मार्च को ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज फाइनल में मेग लैनिंग (Meg Lanning) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होगा।

WPL Final 2025 What is Reserve Day Rule in Womens Premier League

दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है और अपनी पहली ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस पिछले साल की चैंपियन रही है और अपने खिताब की रक्षा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लेकिन अगर मौसम ने इस महामुकाबले में खलल डाल दिया और बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया, तो क्या होगा?

WPL Final 2025: फाइनल मैच के लिए हैं कई बैकअप योजनाएँ

आपको बताते चलें कि डब्ल्यूपीएल 2025 के फाइनल (WPL Final 2025) के लिए आयोजकों ने बारिश जैसी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कई नियम बनाए हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी हाल में विजेता का फैसला हो।

  • मैच के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है।
  • मैच की शुरुआत रात 10:10 बजे तक बिना ओवर घटाए की जा सकती है।
  • यदि तय दिन (15 मार्च) पर मैच नहीं हो पाता, तो इसके लिए 16 मार्च को रिज़र्व डे रखा गया है।
  • रिज़र्व डे पर भी 120 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

WPL Final 2025: फाइनल मैच कम से कम 5 ओवर प्रति पारी तक करवाने की कोशिश होगी

  • अगर बारिश के कारण पूरे 20 ओवर का मुकाबला संभव नहीं होता, तो मैच के ओवर घटाकर कम से कम 5-5 ओवर प्रति टीम तक कराने का प्रयास किया जाएगा।
  • रात 11:56 बजे तक मैच शुरू किया जा सकता है, जिससे 5 ओवर का खेल संभव हो सके।
  • मैच का अंतिम कट-ऑफ समय 12:26 AM होगा।
  • अगर मैच रिज़र्व डे पर भी शुरू नहीं हो पाता, तो आईसीसी और बीसीसीआई के नियमों के अनुसार अगला विकल्प अपनाया जाएगा।

WPL Final 2025: सुपर ओवर से होगा चैंपियन का फैसला?

अगर फाइनल मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाता और 5 ओवर प्रति पारी का मैच भी संभव नहीं हो सका, तो आयोजक अंतिम विकल्प के रूप में सुपर ओवर करवाने की कोशिश करेंगे। सुपर ओवर के लिए ग्राउंड और पिच तैयार होने की स्थिति में रात 1:20 AM तक इसे शुरू किया जा सकता है। जो भी टीम सुपर ओवर में अधिक रन बनाएगी, उसे WPL 2025 का विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

WPL Final 2025: अगर सुपर ओवर भी संभव न हो, तो कौन बनेगा विजेता?

अगर बारिश इतनी ज्यादा होती है कि न तो 5 ओवर प्रति टीम का मुकाबला हो सके और न ही सुपर ओवर खेला जा सके, तो WPL के नियमों के मुताबिक लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।

इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पॉइंट्स टेबल में टॉप किया था, इसलिए अगर मैच पूरी तरह रद्द हो जाता है, तो उन्हें विजेता घोषित कर दिया जाएगा। मुंबई इंडियंस को फाइनल में जगह बनाने के लिए गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के खिलाफ 47 रनों से जीत दर्ज करनी पड़ी थी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने सीधे फाइनल में क्वालीफाई किया था।

WPL Final 2025: क्या होगा अगर बारिश डब्ल्यूपीएल 2025 फाइनल का मजा बिगाड़ देगी?

अब सवाल यह है कि क्या बारिश इस रोमांचक मुकाबले का मजा किरकिरा कर देगी? अगर मैच तय समय के अनुसार हो गया, तो हमें मैदान पर दो बेहतरीन टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ती नजर आएंगी। लेकिन अगर बारिश ने फाइनल बर्बाद कर दिया, तो दिल्ली कैपिटल्स को ट्रॉफी अपने नाम करने का मौका मिलेगा।

READ MORE HERE :

WPL Final में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, हॉट और खूबसूरत Nora Fatehi करेंगी परफॉर्म; जानें क्लोजिंग सेरेमनी का अपडेट

WPL 2025 में विदेशी बल्लेबाजों का दिखा जलवा, टीम इंडिया की कोई भी खिलाड़ी टॉप-3 में नहीं हैं मौजूद

International Masters League के फाइनल में वेस्टइंडीज, जानें किस दिन होगी सचिन और लारा के बीच खिताबी भिड़ंत

IPL के 17 सीजन में इन टीमों ने नहीं जीता एक भी खिताब, जानें किन टीमों ने जीते हैं टाइटल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से मनाया होली का पावन त्योहार, वायरल होने लगी फोटोज

Delhi Capitals 2025: केएल राहुल से बेहतर कप्तान साबित होंगे Axar patel? इन 3 प्वाइंट्स से आसानी से समझ जाएंगे आप