WPL Playoff Teams List 2025: WPL 2025 के प्लेऑफ में जाने वाली टीमों का नाम सामने आ गया है। शनिवार को खेले गए मैच में यूपी वॉरियर्स की RCB पर 12 रन की जीत के साथ ही प्लेऑफ लिस्ट तैयार हो गई है। 8 मार्च को खेले गए मैच में UP Warriorz ने पहले खेलते हुए रिकॉर्ड 225 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला था, जिसके लिए जॉर्जिया वोल (Goergia Voll) ने शानदार 99 रनों की पारी खेली।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह करो या मरो की स्थिति थी। उसे प्लेऑफ की रेस में जीवंत रहने के लिए यूपी को हराना अतिआवश्यक था। उसके सामने 226 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य था, लेकिन बेंगलुरु की पूरी टीम 213 रनों पर ऑलआउट हो गई। यहां जानिए WPL Playoff में जाने वाली तीन टीमों के नाम क्या हैं?
इन 3 टीमों ने बनाई WPL Playoff में जगह
वीमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ (WPL Playoff) में जगह बनाने वाली 3 टीमों के नाम मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स हैं। यदि बेंगलुरु को यूपी पर जीत मिलती तो प्लेऑफ की तीनों टीम पक्की नहीं हुई होतीं। मगर बेंगलुरु की हार के साथ ही मुंबई, गुजरात और दिल्ली ने WPL Playoff में प्रवेश पा लिया है। हालांकि अभी प्लेऑफ का शेड्यूल सामने नहीं आया है।
अभी 3 टीमों में सीधे फाइनल की टक्कर
महिला प्रीमियर लीग के फॉर्मेट पर नजर दौड़ाएं तो वह कुछ ऐसा है कि कुल पांच टीमों में से 3 प्लेऑफ में जगह बनाती हैं। पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर फिनिश करने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलता है। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर में भिड़ती हैं। उसके बाद एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम फाइनल में टेबल में टॉप करने वाली टीम से भिड़ेगी।
WPL 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल
मौजूदा स्थिति के हिसाब से दिल्ली अपने सभी 8 मैच खेलकर 10 पॉइंट्स के साथ टॉप पर विराजमान है। दूसरी ओर गुजरात जायंट्स का अभी एक मैच बाकी है और उसके अभी 8 अंक हैं। गुजरात अभी अधिकतम 10 पॉइंट्स तक जा सकती है, इसलिए उसके पास भी सीधे फाइनल में जाने का मौका है। तीसरे नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस के अभी 8 अंक हैं और उसके 2 मैच बाकी हैं।
Read More Here:
IML 2025: इस भारतीय गेंदबाज ने 3 ओवर में दे डाले 75 रन, पहले खाए 26 और फिर एक ओवर में लुटाए 34 रन