दिग्गज पहलवान संग्राम सिंह के जीवन और करियर का उद्देश्य भारत में कुश्ती को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है और उन्होंने इस दिशा में काफी योगदान भी दिया है। स्पोर्ट्स यारी के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए बहुत सारी चीजें बताई है।
बता दें कि राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन संग्राम सिंह मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) से जुड़ने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान बनने के लिए तैयार हैं। संग्राम सिंह ने अपने शानदार करियर के बारे में ‘स्पोर्ट्स यारी’ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। तो आइए ‘स्पोर्ट्स यारी’ के डायरेक्टर सुशांत मेहता, नितिन भारद्वाज और प्रियांशु नवानी के द्वारा ली गई इस इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।
दरअसल, पहलवान संग्राम सिंह से जब पूछा गया कि पेरिस ओलंपिक 2024 में जब पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने सबसे लंबा थ्रो फेंका और गोल्ड मेडल जीता तो क्या ये आपके लिए सरप्राईजिंग था? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “मैं अरशद के इस शानदार परफॉर्मेंस से बिल्कुल भी सरप्राईज नहीं था। मैं आपको एक किस्सा बताता हूं। जब मैं ओलंपिक से पहले दुबई से आ रहा था, तब मेरी मुलाकात अरशद से हुई थी। वह स्पॉन्सरशिप के लिए दुबई गया हुआ था, उसी दौरान उससे मेरी बातचीत हुई थी। अरशद ने तब मुझे बताया था कि पाजी, आजकल मैं 95 मीटर दूर भाला फेंक रहा हूं। उसने खूब मेहनत की है, अगर वह ये मेडल नहीं जीत पाता तो काफी हताश हो जाता। लेकिन उसने ओलंपिक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। वहीं, नीरज की बात करें तो उसने भी काफी मेहनत की है। उसने जेवलिन को दुनियाभर में ख्याति दिलाई है। हर खिलाड़ी का दिन होता है और वो दिन नीरज का नहीं बल्कि अरशद नदीम का था।”
फिर संग्राम सिंह से पूछा गया कि अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा को ओलंपिक से पहले कभी नहीं हराया था, इसे आप कैसे बयां करेंगे? इसपर उन्होंने कहा, “नीरज को पहले अरशद कैसे हरा पाता? आपको पता है कि अरशद नदीम के पास खुद का जेवलिन नहीं था, उसने नीरज से जेवलिन मांगी। अरशद के पास ट्रेनिंग करने के लिए पैसे के साथ-साथ अच्छा कोच नहीं था। उसने बहुत अभाव में रहकर अपने पर काम किया है और खुद को निखारा है। आपको पता है कि पाकिस्तान ने पेरिस ओलंपिक में सिर्फ 7 एथलीट भेजे थे, उसमें से एक गोल्ड मेडल जीतना बहुत बड़ी बात है। जबकि भारत सरकार ने भारतीय एथलीटों पर इस बार 2970 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन फिर भी ओलंपिक में भारत के खाते में सिर्फ 6 मेडल आए।”
इसके बाद उनसे पेरिस पैरालिंपिक 2024 में नवदीप सिंह द्वारा गोल्ड मेडल जीतने को लेकर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए संग्राम सिंह ने कहा कि, “नवदीप सिंह की एनर्जी लेवल कमाल थी। उन्होंने देश का नाम काफी गौरवान्वित किया है। इस लेवल पर पहुंचना अपने आप में बड़ी बात है।”
READ MORE HERE :