"पहले से तय थी Arshad Nadeem की जीत, 95 M फेंकने वाला था Arshad" भारतीय पहलवान संग्राम सिंहने किया बड़ा खुलासा

भारतीय पहलवान संग्राम सिंह ने अपने शानदार करियर के बारे में ‘स्पोर्ट्स यारी’ से एक्सक्लूसिव बातचीत की और कई किस्से भी साझा किए। तो आइए इस इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।

author-image
By Deepak Kumar
Cricket

भारतीय पहलवान संग्राम सिंह के साथ सुशांत मेहता

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

दिग्गज पहलवान संग्राम सिंह के जीवन और करियर का उद्देश्य भारत में कुश्ती को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है और उन्होंने इस दिशा में काफी योगदान भी दिया है। स्पोर्ट्स यारी के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए बहुत सारी चीजें बताई है।



बता दें कि राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन संग्राम सिंह मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) से जुड़ने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान बनने के लिए तैयार हैं। संग्राम सिंह ने अपने शानदार करियर के बारे में ‘स्पोर्ट्स यारी’ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। तो आइए ‘स्पोर्ट्स यारी’ के डायरेक्टर सुशांत मेहता, नितिन भारद्वाज और प्रियांशु नवानी के द्वारा ली गई इस इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।

Cricket

दरअसल, पहलवान संग्राम सिंह से जब पूछा गया कि पेरिस ओलंपिक 2024 में जब पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने सबसे लंबा थ्रो फेंका और गोल्ड मेडल जीता तो क्या ये आपके लिए सरप्राईजिंग था? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “मैं अरशद के इस शानदार परफॉर्मेंस से बिल्कुल भी सरप्राईज नहीं था। मैं आपको एक किस्सा बताता हूं। जब मैं ओलंपिक से पहले दुबई से आ रहा था, तब मेरी मुलाकात अरशद से हुई थी। वह स्पॉन्सरशिप के लिए दुबई गया हुआ था, उसी दौरान उससे मेरी बातचीत हुई थी। अरशद ने तब मुझे बताया था कि पाजी, आजकल मैं 95 मीटर दूर भाला फेंक रहा हूं। उसने खूब मेहनत की है, अगर वह ये मेडल नहीं जीत पाता तो काफी हताश हो जाता। लेकिन उसने ओलंपिक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। वहीं, नीरज की बात करें तो उसने भी काफी मेहनत की है। उसने जेवलिन को दुनियाभर में ख्याति दिलाई है। हर खिलाड़ी का दिन होता है और वो दिन नीरज का नहीं बल्कि अरशद नदीम का था।”

Cricket

फिर संग्राम सिंह से पूछा गया कि अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा को ओलंपिक से पहले कभी नहीं हराया था, इसे आप कैसे बयां करेंगे? इसपर उन्होंने कहा, “नीरज को पहले अरशद कैसे हरा पाता? आपको पता है कि अरशद नदीम के पास खुद का जेवलिन नहीं था, उसने नीरज से जेवलिन मांगी। अरशद के पास ट्रेनिंग करने के लिए पैसे के साथ-साथ अच्छा कोच नहीं था। उसने बहुत अभाव में रहकर अपने पर काम किया है और खुद को निखारा है। आपको पता है कि पाकिस्तान ने पेरिस ओलंपिक में सिर्फ 7 एथलीट भेजे थे, उसमें से एक गोल्ड मेडल जीतना बहुत बड़ी बात है। जबकि भारत सरकार ने भारतीय एथलीटों पर इस बार 2970 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन फिर भी ओलंपिक में भारत के खाते में सिर्फ 6 मेडल आए।”

Cricket

इसके बाद उनसे पेरिस पैरालिंपिक 2024 में नवदीप सिंह द्वारा गोल्ड मेडल जीतने को लेकर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए संग्राम सिंह ने कहा कि, “नवदीप सिंह की एनर्जी लेवल कमाल थी। उन्होंने देश का नाम काफी गौरवान्वित किया है। इस लेवल पर पहुंचना अपने आप में बड़ी बात है।”

Cricket



READ MORE HERE :

VIDEO: केवल 1 सेंटीमीटर बना Neeraj Chopra की हार का कारण, डायमंड लीग फाइनल में बदकिस्मती ने पूरे देश को रुलाया?

लड़ाई के बीच Shaheen Afridi ने पाकिस्तान चैंपियंस कप में Babar Azam को आउट कर खास अंदाज में मनाया जश्न, देखें वीडियो

क्रिकेट इतिहास में काले अक्षरों से लिखा गया 'Greater Noida Stadium' का नाम! जानिए आखिर कहाँ हुई बीसीसीआई से गलती ?

VIDEO: चेन्नई में हुई Virat Kohli और Rohit Sharma की ग्रेंड एंट्री, बांग्लादेश के खिलाफ़ रनों की करेंगे बारिश!

#sports yaari #Sports Yaari Exclusive
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe