WTC FINAL 2025 DATE: जानिए कब होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल? आईसीसी ने किया तारीख का ऐलान

WTC FINAL 2025 DATE ANNOUNCED: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में होने वाले वर्तमान सीजन के फाइनल मैच की तारिक का ऐलान आईसीसी के सीईओ द्वारा कर दिया गया है। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
WTC FINAL 2025 DATE ANNOUNCED by ICC and CEO Geoff Allardice

WTC FINAL 2025 DATE ANNOUNCED by ICC and CEO Geoff Allardice

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

WTC FINAL 2025 DATE ANNOUNCED: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में होने वाले वर्तमान सीजन के फाइनल मैच की तारिक का ऐलान आईसीसी के सीईओ द्वारा कर दिया गया है। अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो सीजन हो चुके हैं। पहले सीजन में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को फाइनल में हराया था, जबकि दूसरे सीजन में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को फाइनल में हराया था। तीसरे सीजन के फाइनल मैच की तारीख का ऐलान अब कर दिया गया है।

WTC FINAL 2025 DATE ANNOUNCED

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की घोषणा मंगलवार (03 सितंबर 2024) को की। बताया जा रहा है कि एक बार फिर से WTC का फाइनल मैच लंदन के ओवल के मैदान में होगा। यह मैच 11 जून 2025 से शुरू होकर 15 जून 2025 तक खेला जाएगा। वहीं आवश्यकता पड़ने पर 16 जून को रिजर्व डे भी रखा गया है।

आईसीसी सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल क्रिकेट कैलेंडर में सबसे प्रतीक्षित इवेंट में से एक बन गया है और हमें 2025 संस्करण की तारीखों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।" उन्होंने कहा, "यह टेस्ट क्रिकेट की स्थायी अपील का प्रमाण है, जो दुनिया भर के प्रशंसकों को आकर्षित करता है। टिकटों की बहुत मांग होगी, इसलिए मैं प्रशंसकों को प्रोत्साहित करूंगा कि वे अभी अपनी रुचि दर्ज करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें अगले साल अल्टीमेट टेस्ट देखने का मौका मिले।"

गौरलतब है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमों के बीच 02 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत हो गया। जिसमें बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर क्लीन स्वीप के साथ विजय प्राप्त की। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के खिलाफ भी इंग्लैंड ने क्लीन स्वीप के साथ सीरीज पर कब्जा किया। दोनों सिरीजें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत हुई। हालांकि यह दोनों सीरीज भी WTC की अंक तालिका को प्रभावित कर चुकी है। मौजूदा समय में भारत पहले पायदान पर मौजूद है और संभावित रूप से फाइनल खेलने के लिए भी अपनी तैयारियों में लग चुकी है। हालांकि टीमों के लिए अभी भी बहुत सारे अंक उपलब्ध हैं, न्यूजीलैंड (तीसरे), इंग्लैंड (चौथे), श्रीलंका (पांचवें), दक्षिण अफ्रीका (छठे) और बांग्लादेश (सातवें) अभी भी एकमात्र निर्णायक मैच में जगह बनाने की दौड़ में हैं।

 

 

READ MORE HERE :

बाबर आजम ने फिर कर दिया 'Ghante ka King' वाला कारनामा, फ्लॉप शॉ जारी रखने पर फैंस ने रगड़ दिया!

Mohammed Shami Birthday: भारत के 'लाला' को सलाम! घरेलू दिक्कतों के बाद भी देश के कर दिया ये कारनामा

India at Paris: भारत ने एक ही दिन में 8 पदक जीतकर रच दिया इतिहास, पदक तालिका में लगाई लंबी छलांग!

Sumit Antil ने रचा इतिहास, भाला फेंक में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल

#wtc final #WTC FINAL 2025 DATE ANNOUNCED #WTC FINAL 2025 DATE #WTC FINAL 2025
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe