Virat Kohli, Ravi Shastri, WTC Final, Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल मैच में अप्रत्याशित परिस्थितियों में विराट कोहली को कप्तान बनाना चाहिए। धोनी के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद विराट ने रेड बॉल क्रिकेट के कमान संभाली थी। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान (मैच 68: 40 जीते, 17 हारे, 11 ड्रॉ) हैं। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 सर्किल के फाइनल में पहुंची, जहां उन्हें न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।
चाहता हूं रोहित फिट रहें
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, अगर ये उस तरह के एक बड़े खेल के लिए है, तो आप चाहते हैं कि रोहित फिट रहे क्योंकि वो टीम का कप्तान है। अप्रत्याशित परिस्थितियों में निश्चित रूप से मैं उस दिशा में विराट कोहली को कप्तान बनाने के लिए देखूंगा। उन्होंने कहा, भारतीय मैनेजमेंट पिछले साल बर्मिंघम टेस्ट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की जगह विराट को अपना कप्तान बना सकता था।
द्रविड़ ने ऐसा किया होगा
पूर्व हेड कोच ने कहा, रोहित के चोटिल होने के बाद मुझे लगा कि विराट से पूछा जाएगा। अगर मैं अभी भी वहां होता, तो मैं पूछ लेता। मुझे विश्वास नहीं है कि राहुल द्रविड़ ने भी ऐसा ही किया होगा। मैंने उनसे बात नहीं की है। मैंने बोर्ड से सिफारिश की होती क्योंकि ये सही होता अगर वो नेतृत्व करे क्योंकि वो उस टीम का हिस्सा है जो सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।
कोहली तरोताजा हैं
साल 2017 से 2021 तक भारत के मुख्य कोच रहे शास्त्री ने कहा, कोहली पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर मानसिक स्थिति में हैं। उन्होंने कहा, यही भावना मुझे पिछले साल के विपरीत मिली जब हम चर्चा कर रहे थे कि ‘क्या उसे एक ब्रेक की जरूरत है?’ ऐसा लग रहा था कि उसके कंधों पर पूरी दुनिया का बोझ है। उन्होंने कहा कि अब कोहली तरोताजा हैं। आप उस उत्साह, खेल के प्रति जुनून को महसूस करते हैं।
आईपीएल में कर रहे कप्तानी
शास्त्री ने कहा, "ऊर्जा और आनंद वापस आ गया है, जो मेरे लिए सबसे अच्छी बात थी। आप कभी रन बनाते हैं कभी नहीं, लेकिन जब आप किसी को जुनून और ड्राइव के साथ देखते हैं तो ये अच्छा होता है, खासकर उसके जैसा खिलाड़ी।" बता दें कि विराट कोहली आईपीएल 2023 के पिछले कुछ मुकाबलों से आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। टीम के नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस चोटिल हैं, ऐसे में वह बतौर इम्पैक्ट खेल रहे हैं। उन्होंने तीन मैच में कमान संभाली है और 2 में जीत दिलाई है।
ये भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर था इन 5 खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर, अब IPL 2023 ने फूंक दी जान
ये भी पढ़ें: MS Dhoni के एक कॉल ने कराई Ajinkya Rahane की Team India में वापसी, जानें कैसे