भारतीय क्रिकेट टीम इस वक़्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं जहाँ दोनों ही टीमो के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिए से ये सीरीज काफी अहम हैं। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराकार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं वही भारतीय टीम की राह और भी कठीण होते जा रही हैं।
भारतीय टीम इस वक़्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौड़ से दूर नज़र आ रही हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन उन्हें फाइनल के लिए क्वालीफाई करवा सकता हैं। इस आर्टिकल में हम भारत के क्वालीफिकेशन के तरीके के बारे में चर्चा करेंगे।
कैसे कर सकती हैं भारतीय टीम क्वालीफाई
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही हैं और ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल के लिए भारत के लिए अंतिम सीरीज हैं। ये सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं और वें अभी भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान में खेला जा रहा चौथा मुकाबला ड्रा में समाप्त होता तो भारत को अगला मुकाबला बेहद जरुरी हो जाएगा। इसके बाद भी भारतीय टीम को दूसरी टीम पर निर्भर करना पडेगा। इसके बाद श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को कम से कम एक मुकाबले में या तो हराना पडेगा या ड्रा कराना पड़ेगा।
अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हुआ 1-1 पर समाप्त तो क्या होगा?
वहीं अगर भारतीय टीम दोनों ही मुकाबले ड्रा पर समाप्त करती है तो भी भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। इसके लिए श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से सीरीज में मात देने की जरुरत है जहाँ एक मुकाबला ड्रा होना चाहिए। हालाँकि ऐसा हो पाना काफी मुश्किल है क्योंकि गाले के मैदान में हर मैच का रिजल्ट आ ही जाता हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।