भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट का जो परिणाम निकल कर आया है, उससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के सारे समीकरण बदल गए हैं। दक्षिण अफ्रीका अभी तक एकमात्र टीम है जिसने फाइनल में प्रवेश पा लिया है, लेकिन दूसरे स्थान के लिए जद्दोजहद जारी है। यह बात आपको चौंका सकती है कि केवल भारत और ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि श्रीलंका भी अभी खिताबी भिड़ंत में प्रवेश पा सकता है।
WTC Final Scenario For All Teams
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका टॉप पर है, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर कायम है। चौथे स्थान पर विराजमान न्यूजीलैंड का अभी WTC शेड्यूल में कोई मैच नहीं बचा है, इसलिए वह बाहर हो चुका है। मगर पांचवें स्थान पर मौजूद श्रीलंका के पास अब भी फाइनल में जाने का मौका है, लेकिन यह बहुत हद तक असंभव प्रतीत होता है।
सबसे पहले भारत की संभावनाओं पर नजर डालें तो वह अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ज्यादा से ज्यादा 2-2 की बराबरी कर सकता है। टीम इंडिया का है ऐसा है कि अब वह सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर भी लेता है, तो उसे कामना करनी होगी कि श्रीलंका आगामी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 1-0 से हराए। ऐसा हुआ तो भारत का पॉइंट्स प्रतिशत 55.26 हो जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया 53.50 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ टेबल में उससे नीचे चला जाएगा।
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका में होगा फाइनल?
श्रीलंका अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है, जिसका पॉइंट्स प्रतिशत अभी 45.45 है। उसे अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। श्रीलंका के लिए फाइनल में जाने का एकमात्र तरीका यही है कि वह ऑस्ट्रेलिया को आगामी टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराए और भारत-ऑस्ट्रेलिया का सिडनी टेस्ट ड्रॉ पर छूटे। ऐसे में श्रीलंका का पॉइंट्स प्रतिशत 53.85, भारत का 53.51 और ऑस्ट्रेलिया का 51.75 हो जागा।
Read More Here:
WTC FINAL SCENARIO FOR INDIA: अभी भी भारत कर सकता है डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्वालीफाई? जानिए कैसे!
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सभी हदें की पार, खुलेआम कप्तान Rohit Sharma का उड़ाया मजाक