WTC FINAL SCENARIO FOR INDIA World Test Championship 2025: सोमवार (30 दिसंबर 2024) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 184 रन से हार के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC FINAL) में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। इस हार के साथ भारत का अंक प्रतिशत (PCT) 55.89 से गिरकर 52.77 हो गया, जिससे वे इस डब्ल्यूटीसी चक्र की 07वीं हार के साथ तीसरे स्थान पर आ गए।

WTC FINAL SCENARIO FOR INDIA World Test Championship 2025

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने इस चक्र की अपनी 10वीं जीत के साथ अपनी संभावनाओं को मजबूत किया, जिससे उनका PCT 58.89 से बढ़कर 61.45 हो गया। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान पर जीत के बाद लॉर्ड्स में अगले साल होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC FINAL) में जगह पक्की कर ली है, ऑस्ट्रेलिया सिडनी में 3 जनवरी से शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट को ड्रॉ करके या जीतकर भारत को प्रतियोगिता से बाहर कर सकता है। वर्तमान में स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया इस चक्र में अपने बचे हुए तीन टेस्ट में से किसी एक में जीत के साथ 2025 के एकमात्र टेस्ट निर्णायक में दक्षिण अफ्रीका के साथ शामिल हो सकता है।

क्या भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकता है?

भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC FINAL) में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं, लेकिन अनिश्चित हैं। फाइनल में जगह पक्की करने के लिए, उन्हें बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को बराबर करने के लिए सिडनी टेस्ट जीतना होगा और फिर अगले महीने श्रीलंका में होने वाली आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के अपने किसी भी मैच को जीतने में विफल रहने पर निर्भर रहना होगा। MCG में हार ने आगामी SCG टेस्ट को भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जरूरी मैच बना दिया है।

सिडनी में जीत के बावजूद, भारत को श्रीलंका दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया की हार की उम्मीद करनी होगी, जिससे मेजबान टीम 1-0 या 2-0 से सीरीज जीत सके। अगर श्रीलंका में दोनों टेस्ट ड्रॉ हो जाते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा। एससीजी में जीत के बावजूद भारत का सबसे ज़्यादा जीत प्रतिशत 55.26 है, जिससे उनकी किस्मत आंशिक रूप से उनके हाथ से निकल जाती है।

Read More Here:

IND vs AUS: पर्थ से मेलबर्न तक, कहां पहुंची Border Gavaskar Trophy की रेलगाड़ी; जानें अब तक सीरीज में क्या-क्या हुआ

IND vs AUS 4th Test: भारतीय टीम के इस शर्मनाक हार के रहे ये 5 खिलाड़ी गुनहगार, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल!

IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के जीत के रहे ये 5 खिलाड़ी हीरो, जानिए किसका रहा बड़ा योगदान!

IND vs AUS 4th Test: 'मुझे खुद पर विश्वास हैं...' Yashasvi Jaiswal ने मिचेल स्टार्क को दिया करारा जवाब!