WTC Points Table: भारत के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज का इतिहास रच दिया है। इसी के साथ कीवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल की रेस में भी बनी हुई है। यही नहीं उन्होंने भारत पर जीत के साथ WTC की अंक तालिका में भी छलांग लगाते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गई है। मेन इन ब्लू के खिलाफ जीत से मेहमान टीम को और भी आत्मविश्वास आया होगा कि वो टीम इंडिया के खिलाफ इतिहास रास्ते हुए पहली बार टेस्ट सीरीज अपने नाम कर सकते हैं।
भारत के खिलाफ खेले गए इस मैच में कीवी टीम ने पूरे मैच के दौरान अपना दबदबा कायम रखा। इसी के साथ उन्होंने जीत हासिल की और अंक तालिका में इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत को हराने के बाद उनके पास भी एक बार फिर से WTC के फाइनल में पहुंचने का बेहतरीन मौका है ब्लैककैप्स अब इस मौके को अपने नाम करना चाहेंगे और भारत के खिलाफ सीरीज भी जीतना चाहेंगे।
WTC की अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम
भारत को हराने के साथ ही अब न्यूजीलैंड की टीम WTC की अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जहां पर इंग्लैंड की टीम पहले मौजूद थी। अब ब्लैककैप्स ने इंग्लिश टीम को पीछे छोड़ दिया है और वे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस समय कीवी टीम के 44.44 प्रतिशत अंक हैं, जबकि इंग्लिश टीम 43.60 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड से ऊपर अब श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम है।
हालांकि, अब कीवी टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक बेहतरीन मौका है क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ पहले मैच में जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अगर वे इस सीरीज के तीनों मैच जीतने में सफल होते हैं तो उनके 56 से अधिक प्रतिशत अंक हो सकते हैं। तो वहीं इसके बाद उन्हें अपने घर पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है और अगर वे उस श्रृंखला में भी जीत हासिल कर लेते हैं तो उनके पास एक बार फिर से फाइनल खेलने का बेहतरीन मौका होगा।
WTC ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है न्यूजीलैंड की टीम
दरअसल, साल 2021 में न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। इस बार उनका फाइनल में मुकाबला भारतीय टीम के साथ हुआ था और इस फाइनल मैच में इस टीम ने जीत हासिल की थी। ऐसे में यह टीम एक बार फिर से फाइनल तक का सफर तय करना चाहेगी और दोबारा इस ट्रॉफी को अपने नाम भी करना चाहेगी।
READ MORE HERE :
IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!