न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को वानखेड़े के मैदान में तीसरे टेस्ट मुकाबलें में 25 रनों से हराकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बेहतरीन जीत अपने नाम की है। न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम बनी है जिसने भारत को भारत में पहली बार 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप किया है।
न्यूजीलैंड ने तीसरे मुकाबलें में भारत को हराकर अपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के राह को जीवत रखा है। वहीं इस हार के बाद भारतीय टीम को बड़ा नुकसान हुआ है। भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह और भी कठीण हो गई है।
अंक तालिका में भारत को भारी नुकसान
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिआफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे मुकाबलें में भारत को मिली हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारतीय टीम पहले पायदान से खिसकी हो। भारतीय टीम को इस मुकाबलें में हार के बाद काफी अंक का नुकसान उठाना पड़ा है। भारतीय टीम अभी इस हार के बाद 58.33% अंक के साथ दुसरे पायदान पर पहुँच गई है। ऑस्ट्रेलिया अभी 62.50 प्रतिशत अंक के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है।
न्यूजीलैंड को हुआ फायदा चौथे पायदान पर आ पहुंची टीम
न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में लंबी छलांग लगाईं है। वें इस जीत के बाद अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंचे है। उन्होंने अभी तक 11 मुकाबलें खेले है जिसमें उन्होंने 6 मैच जीतें है वहीं 5 मुकाबलें गवाए है। उनके पास अभी 54.55 प्रतिशत अंक है। पूरी अंक तालिका के बारे में बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद श्रीलंका 55.56 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है। साउथ अफ्रीका 54.17% के साथ 5वें इंग्लैंड 40.19% अंक के साथ छठे, पाकिस्तान 7वें, वेस्ट इंडीज 8वें और बांग्लादेश 9वें पायदान पर मौजूद है।