आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले ही जो खिलाड़ी चर्चा का विषय बने हुए हैं, उनमें एक बड़ा नाम एमएस धोनी का है। एमएस के मैदान पर उतरने का उनके सभी फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसकी वजह ये है कि धोनी अब केवल आईपीएल के दौरान ही मैदान में दिखते हैं। थाला की बल्लेबाजी और विकेट के पीछे की चपलता के साथ-साथ उनकी चतुराई भरी कप्तानी अब सिर्फ आईपीएल में ही देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भावुक हुई Dhanshree, वीडियो वायरल
पिछले काफी समय से अटकलों का बाजार गर्म है, कि धोनी आईपीएल 2023 में शायद आखिरी बार मैदान में एक खिलाड़ी के तौर पर उतरते दिखेंगे, इसके बाद शायद अब वो फिर कभी बतौर प्लेयर मैदान में न दिखे। धोनी कि लोकप्रियता इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के इतने सालों के बाद भी अभी तक भी कम नहीं हुई है। धोनी के बारे में लोग सब कुछ जानने को व्याकुल रहते हैं।
माही से जुड़ी हर बात जानने की लोगों में बहुत उत्सुकता रहती है, चाहें वो अच्छी बात हो या बुरी बात। आज हम आपको उनसे जुड़ी एक खराब आदत के बारे में बताएंगे, जिसके कारण उनकी पत्नी साक्षी उनसे बहुत ज्यादा परेशान हो गई थीं।
ये भी पढ़ें: पत्नी की सलाह ने बदल दी जिंदगी, ऐसी रही है Andre Russell की कहानी
ये थी धोनी की वो आदत
दरअसल कुछ साल पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों युजवेन्द्र चहल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी के साथ-साथ एमएस धोनी को भी मोबाइल पर पब जी (PUBG) नाम के एक वीडियो गेम को खेलने की आदत पड़ गई थी। ये पांचों खिलाड़ी कोई थोड़ी बहुत देर के लिए ये गेम नहीं खेलते थे, बल्कि इसके इतने आदी हो गए थे, कि जैसे ही मौका मिलता ये लोग इस गेम को खेलने बैठ जाते थे।
ये भी पढ़ें: 23 पारियों से एक फिफ्टी तक नहीं लगा सके Rohit Sharma, आंकड़े कर देंगे हैरान
हालांकि इसका प्रभाव इन्होंने अपनी प्रेक्टिस पर तो नहीं पड़ने दिया था। लेकिन इसका प्रभाव इनके साथ-साथ इनके परिवार पर भी पड़ने लगा था, ये लोग इस गेम की लत के कारण अपने परिवार को भी वक्त नहीं दे पाते थे। इसी कारण माही की पत्नी साक्षी उनसे परेशान रहने लगी थीं। इस घटना के बारे में हमारे चैनल स्पोर्ट्स यारी को खुद स्टार बॉलर युजवेन्द्र चहल ने बताया था।