बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) का आजकल समय अच्छा नहीं चल रहा है। इसलिए वो पिछले काफी समय से गलत कारणों से चर्चा में रहे हैं। अब उन्हें लेकर एक और विवाद खड़ा हो गया है। इस बार उनके विवाद में फंसने की वजह है, उनका सोशल मीडिया पर डाला गया एक पोस्ट। जिस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि यश ने कुछ समय बाद ही अपनी इस स्टोरी को डिलीट कर लोगों से इस पोस्ट के लिए माफी भी मांग ली है।
ये भी पढ़ेंः Domestic Cricket के वो महान खिलाड़ी, जिनके लिए Team India के दरवाजे कभी नहीं खुले
क्या है ये पूरा मामला?
He is Yash Dayal, GT bowler. This was his Instagram story earlier and obviously Which has been deleted now. #Yashdayal#Rinkusingh#YogiAdityanath #WTCFinal2023 pic.twitter.com/BOL1Xx1xYV
— रंजन गुप्ता (@_rj_offixial) June 5, 2023
दरअसल यश दयाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। इस स्टोरी में उन्होंने हाल ही में दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड’ से जुड़ी हुई एक फोटो शेयर की थी। उनकी इसी स्टोरी पर हंगामा मच गया। हालांकि यश दयाल ने अपनी गलती का अहसास होते ही जल्द ही अपनी स्टोरी डिलीट कर दिया और फिर लोगों से माफी मांग ली। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
ये भी पढ़ेंः WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, इंजरी के चलते ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
दयाल के इस इंस्टाग्राम पोस्ट से कई लोग इसे इस्लाम विरोधी पोस्ट बताकर भड़क चुके थे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका था। लोगों ने तब तक उनकी स्टोरी का स्क्रीन शॉट लेकर वायरल भी कर दिया था। काफी सारे ट्विटर यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल कर दिया था। लोग BCCI और GT से उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग भी करने लगे। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया था।
ये भी पढ़ेंः WTC Final में ऐसी नजर आ सकती है, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
खराब दौर से गुजर रहे हैं दयाल
यश दयाल पहली बार विवादों में नहीं आए हैं, बल्कि पिछले काफी समय खराब दौर से गुजर रहे हैं। IPL 2023 में रिंकू सिंह (Rinku Singh) के खिलाफ 5 छक्के खाने के बाद भी वो चर्चा में आए थे। रिंकू की उस पारी का उन पर इतना खराब प्रभाव पड़ा, कि वो बीमार तक हो गए। उनका वजन भी कई किलो कम हो गया था।
ये भी पढ़ेंः Ashes से पहले England के लिए आई बुरी खबर, ये मैच विनर हुआ टीम से बाहर
उन्हें टीम में अपनी जगह भी गवानी पड़ी। इससे पहले पिछले साल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के गेंदबाज यश दयाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया (Team India) में भी अपनी जगह बना ली थी, लेकिन इंजरी के कारण वो बिना खेले ही बाहर हो गए।