भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान यश धुल की हाल ही में हार्ट सर्जरी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यश के दिल में छेद था। हालांकि अब वह पूरी तरह से ठीक होकर क्रिकेट के मैदान पर लौट चुके हैं और दिल्ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेल रहे हैं।
यश के कोच, राजेश नागर ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया, "नेशनल क्रिकेट अकादमी में स्कैन के दौरान पता चला था कि यश के दिल में छोटा सा छेद है, जिसके कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। यह कोई बड़ी सर्जरी नहीं थी और यश को पूरी तरह से ठीक होने में 10 से 15 दिन लगे। हालांकि, अभी वह अपनी खेल और फिटनेस के मामले में पूरी तरह से फिट नहीं हैं, लेकिन लगभग 80 प्रतिशत तक फिट हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।"
अब यश धुल को खेलने के लिए NCA से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल चुका है। दिल्ली प्रीमियर लीग में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने कहा, "कुछ समस्याएं पहले थीं, लेकिन अब मैं ठीक हो गया हूं। रिकवर होने में थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन मैं पॉजिटिव हूं और अपने खेल में 100 प्रतिशत देने के लिए तैयार हूं।"
Yash Dhull का ऐसा रहा है करियर
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए यश धुल ने अब तक 23 फर्स्ट क्लास मैच, 19 लिस्ट ए, और 19 टी20 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास की 40 पारियों में उन्होंने 44.72 की औसत से 1610 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 200* रन रहा है। लिस्ट ए की 16 पारियों में उन्होंने 49.00 की औसत से 588 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 की 18 पारियों में यश ने 45.23 की औसत और 127.27 के स्ट्राइक रेट से 588 रन बनाए हैं।
यश धुल की कप्तानी में भारत ने 2022 आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय टीम ने 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस टूर्नामेंट में भारत एकमात्र अजेय टीम रही, जिसने अपने सभी 6 मुकाबले जीते थे, जबकि इंग्लैंड ने 5 मैच जीते और फाइनल में हार का सामना किया।
READ MORE HERE:
Jay Shah से कितने भारतीयों ने संभाली आईसीसी चयरमैन की कुर्सी? देखें पूरी लिस्ट और जानकारी!
2025 लखनऊ की टीम जीतेगी आईपीएल खिताब, Zaheer Khan करेंगे ये कमाल!
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने Jay Shah को दी खास अंदाज में बधाई, कह दी मन की बात!