राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आईपीएल 2023 में अपना नाम का डंका बजा दिया है। मैच दर मैच ये खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ता जा रहा है। शुक्रवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में जायसवाल ने शानदार पारी खेली। 188 रन का टारगेट का पीछा करते हुए उन्होंने 36 गेंदों पर 50 रन बनाए। 139 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए। राजस्थान ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीतकर अपने नाम किया।
ये भी पढ़ेंः वह रनों का भूखा है, जल्द भारत के लिए डेब्यू करेगा... Joe Root ने भी कर दी जायसवाल को लेकर भविष्यवाण
जायसवाल ने बनाया रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी पारी का 42वां रन बनाते ही यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया। दरअसल, यशस्वी आईपीएल के एक सीजन में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सीजन वह 14 मैचों में 48 की बेहतरीन औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 625 रन बना चुके हैं।
जायसवाल से पहले ये रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम पर दर्ज था। आईपीएल के पहले संस्करण साल 2008 में मार्श ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से खेलते हुए 616 रन बनाए थे। अब यशस्वी ने इस 15 साल के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लिया है।
अनकैप्ड बल्लेबाज द्वारा एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन
- 620 - यशस्वी जायसवाल (2023)*
- 616 - शॉन मार्श (2008)
- 516 - इशान किशन (2020)
- 512 - सूर्यकुमार यादव (2018)
- 480 - सूर्यकुमार यादव (2020)
मैच का हाल
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। ऑलराउंडर सैम करन के बल्ले से सबसे ज्यादा नाबाद 49 रन देखने को मिले। उनके अलावा जितेश शर्मा ने (44) और शाहरुख खान ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया। आरआर की ओर से तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के खाते में 3 विकेट आए।
188 रन का टारगेट को रॉयल्स ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की जीत में यशस्वी जायसवाल (50) के अलावा देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से भी 51 रन की पारी देखने को मिली।
ये भी पढ़ेंः IPL के बाद टीम इंडिया में होगी यशस्वी जायसवाल की एंट्री.. शास्त्री ने की भविष्यवाणी